संगारेड्डी: दवा उत्पादन संयंत्र में विस्फोट, 12 की मौत, 34 अस्पताल में भर्ती, दो लाख रुपये अनुग्रह राशि, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2025 16:12 IST2025-06-30T14:14:52+5:302025-06-30T16:12:46+5:30
पशम्यलारम औद्योगिक क्षेत्र में दवा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड में दुर्घटना स्थल पर कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

photo-ani
संगारेड्डी: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दवा उत्पादन संयंत्र में संदिग्ध रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गयी और 34 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह विस्फोट पशम्यलारम औद्योगिक क्षेत्र में सिगाची दवा कंपनी के संयंत्र के एक रिएक्टर में संदिग्ध रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुआ। विस्फोट के कारण वहां आग भी लग गयी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है। पुलिस महानिरीक्षक (मल्टी जोन) वी. सत्यनारायण ने फैक्ट्री सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में 150 लोग थे जबकि उस क्षेत्र में करीब 90 लोग थे जहां विस्फोट हुआ है। उन्होंने बताया कि विस्फोट सुबह 9.28 बजे से 9.35 बजे के बीच हुआ।
कंपनी प्रबंधन ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसने दमकल विभाग को सूचित किया। उन्होंने बताया कि करीब 10 अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मी भी बचाव अभियान में लगे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
V Satyanaryana, Inspector General Multi Zone II, says "There was a blast at Sigachi Pharma, a chemical production factory in Pasamailaram. The incident occurred around 8:15-9:35 am. A total of 8 people have lost their lives, and 26 others have been injured in the incident. Six… https://t.co/c0mhvXhBnF
— ANI (@ANI) June 30, 2025
#WATCH | Sangareddy, Telangana | A reactor blast took place at Sigachi Pharma Company, Pasamailaram Phase 1, Medak. Fire tenders and police officials are present at the spot
More details awaited. pic.twitter.com/3pC59g34y1— ANI (@ANI) June 30, 2025
उन्होंने बताया कि करीब 10 श्रमिक एक कमरे में फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि विस्फोट के समय कितने श्रमिक काम कर रहे थे, उन्होंने कहा कि सटीक संख्या का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि श्रमिकों का विवरण रखने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाने तथा उन्हें आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बहरहाल, अभी सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस हादसे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।