Samastipur: महिला पुलिस कांस्टेबल चांदनी कुमारी का शव बैरक के शौचालय में फंदे से लटका मिला?, मोबाइल फोन और डायरी जब्त

By एस पी सिन्हा | Published: November 14, 2024 02:25 PM2024-11-14T14:25:30+5:302024-11-14T14:26:24+5:30

Samastipur: अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैरक से बरामद उसका मोबाइल फोन तथा एक डायरी जब्त कर ली गई है और विश्लेषण किया जा रहा है।

Samastipur Body female police constable Chandni Kumari found hanging in barrack toilet mobile phone and diary seized bihar | Samastipur: महिला पुलिस कांस्टेबल चांदनी कुमारी का शव बैरक के शौचालय में फंदे से लटका मिला?, मोबाइल फोन और डायरी जब्त

सांकेतिक फोटो

Highlightsबुधवार शाम को एक अन्य महिला कांस्टेबल ने शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद पाया।दरवाजा खोला गया तो चांदनी का शव बाथरूम के अंदर फंदे से लटका मिला।मामले में जांच जारी है।

Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक महिला पुलिस कांस्टेबल का शव बैरक के शौचालय में फंदे से लटका मिला। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। महिला कांस्टेबल की पहचान वैशाली जिले की निवासी चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। समस्तीपुर (सदर) अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संजय कुमार पांडे ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘चांदनी कुमारी मुसरीघरारी थाने की दूसरी मंजिल पर बैरक में रह रही थी। बुधवार शाम को एक अन्य महिला कांस्टेबल ने शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद पाया।

जब अन्य कांस्टेबलों की मदद से दरवाजा खोला गया तो चांदनी का शव बाथरूम के अंदर फंदे से लटका मिला।’’ उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैरक से बरामद उसका मोबाइल फोन तथा एक डायरी जब्त कर ली गई है और विश्लेषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

Web Title: Samastipur Body female police constable Chandni Kumari found hanging in barrack toilet mobile phone and diary seized bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे