सहरसाः पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता के इज्जत की कीमत लगाई 70000 रुपए, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, जदयू विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

By एस पी सिन्हा | Published: March 5, 2022 05:08 PM2022-03-05T17:08:13+5:302022-03-05T17:09:36+5:30

बिहार में सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार स्थित एक गांव का मामला है. जदयू विधायक रतनेश सादा ने इस मामले में पुलिस के खिलाफ आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा.

Saharsa Panchayat imposed price Rs 70000 rape victim police arrested accused JDU MLA wrote letter CM nitish kumar | सहरसाः पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता के इज्जत की कीमत लगाई 70000 रुपए, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, जदयू विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सरफराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Highlightsमहादलित लड़की के साथ शुक्रवार को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.सामाजिक संगठन आगे आया और उसकी पहल पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुआ. मां की डांट सुनने के बाद पीड़ित लड़की घर से बाहर चली गई थी.

पटनाः बिहार में सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार स्थित एक गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंचायत ने एक अजीबोगरीब फैसला सुनाते हुए एक महादलित लड़की की इज्जत की कीमत 70 हजार रुपए लगा दी है.

पंचायत ने आरोपी युवक को पीड़िता के परिवार को 70 हजार रुपए देने को कहा है, साथ ही समझौते के जरिए मामले को दबाने का हुक्म दुना दिया. हालांकि एक सामाजिक संगठन के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महादलित लड़की के साथ शुक्रवार को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.

दुष्कर्म का आरोप सरफराज नाम के युवक पर लगा. ग्रामीणों के अनुसार, मामला सामने आने के बाद पंच ने हस्तक्षेप किया और 70 हजार रुपए देकर इसे रफा-दफा करने की बात कही. परिजन पुलिस के पास जा रहे थे, लेकिन दोनों पक्षों को बुलाकर पंचायत बैठाई गई. इसके बाद पंचायत ने फरमान सुनाया कि आरोपी का परिवार पीड़िता के परिवार को 70 हजार देकर मामले को समाप्त कर दे.

लेकिन पीड़ित पक्ष पंचायत के इस फैसले से संतुष्ट नहीं था. जिसके बाद एक सामाजिक संगठन आगे आया और उसकी पहल पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुआ. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले के मुख्य अभियुक्त सरफराज को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि मां की डांट सुनने के बाद पीड़ित लड़की घर से बाहर चली गई थी.

परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद लड़की के ननिहाल में होने का पता चला. इसी दौरान आरोपी ने जबरन लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता ने परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई. वहीं, मामले को तूल पकड़ता देख सोनवर्षा विधानसभा से जदयू विधायक रतनेश सादा ने इस मामले में पुलिस के खिलाफ आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा. मामला गंभीर होते देख पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सरफराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Web Title: Saharsa Panchayat imposed price Rs 70000 rape victim police arrested accused JDU MLA wrote letter CM nitish kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे