शराबबंदी वाले बिहार में वोदका ले जा रहे रूसी नागरिक को किया गया गिरफ्तार, तांत्रिक अनुष्ठान कराने जा रहा था मन्दिर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2023 02:48 PM2023-01-21T14:48:56+5:302023-01-21T15:42:58+5:30

बोधगया के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि रूसी नागरिक के खिलाफ राज्य में लगभग सात साल से लागू कड़े प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Russian citizen arrested in Bihar gaya reached temple with vodka for tantric ritual | शराबबंदी वाले बिहार में वोदका ले जा रहे रूसी नागरिक को किया गया गिरफ्तार, तांत्रिक अनुष्ठान कराने जा रहा था मन्दिर

शराबबंदी वाले बिहार में वोदका ले जा रहे रूसी नागरिक को किया गया गिरफ्तार, तांत्रिक अनुष्ठान कराने जा रहा था मन्दिर

Highlights विदेशी नागरिक को महाबोधि मंदिर परिसर में वोदका (रूसी शराब) की 10 एमएल बोतल के साथ पकड़ा गया।वोदका के साथ गिरफ्तार रूसी नागरिक ने कहा कि वह कोई तांत्रिक अनुष्ठान करना चाहता है।वह इस समय गया स्थित केंद्रीय कारागार में बंद है। 

गयाः बिहार के एक बौद्ध मंदिर में शराब की एक छोटी बोतल ले जाने के आरोप में एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब पर प्रतिबंध है। ऐसा बताया जा रहा है कि रूसी नागरिक किसी तांत्रिक अनुष्ठान के लिए मंदिर में शराब लेकर गया था।

बोधगया के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि विदेशी नागरिक को गुरुवार को महाबोधि मंदिर परिसर में वोदका (रूसी शराब) की 10 एमएल बोतल के साथ पकड़ा गया। कुमार ने कहा, ‘‘मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा है और आगंतुकों को तलाशी के बाद प्रवेश दिया जाता है। रूसी नागरिक के पास जब बोतल मिली, तो उसने कहा कि वह कोई तांत्रिक अनुष्ठान करना चाहता है।’’

उन्होंने बताया कि रूसी नागरिक के खिलाफ राज्य में लगभग सात साल से लागू कड़े प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुमार के मुताबिक, रूसी नागरिक को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वह इस समय गया स्थित केंद्रीय कारागार में बंद है। 

Web Title: Russian citizen arrested in Bihar gaya reached temple with vodka for tantric ritual

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BiharGayaबिहार