RSS से जुडे़ शख्स ने दो नन से की रास्ते में कथित तौर पर छेड़छाड़; धर्म परिवर्तन का आरोप लगा जबरन छीने मोबाइल-गाड़ी, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: February 1, 2022 03:31 PM2022-02-01T15:31:52+5:302022-02-01T15:35:57+5:30

आरोपी पर आईपीसी की कई धाराएं लगाई गई है। उसे कोर्ट में भी पेश किया गया है।

RSS linked man molested two nuns forcibly snatched mobile bike accusing conversion tamil nadu police arrested accused | RSS से जुडे़ शख्स ने दो नन से की रास्ते में कथित तौर पर छेड़छाड़; धर्म परिवर्तन का आरोप लगा जबरन छीने मोबाइल-गाड़ी, जानें पूरा मामला

RSS से जुडे़ शख्स ने दो नन से की रास्ते में कथित तौर पर छेड़छाड़; धर्म परिवर्तन का आरोप लगा जबरन छीने मोबाइल-गाड़ी, जानें पूरा मामला

HighlightsRSS से जुडे़ शख्स द्वारा दो नन को छेड़ने का मामला सामने आया है। मामले में नन की शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।आरोपी ने नन के मोबाइल और गाड़ी को भी जब्त कर लिया था।

पुदुक्कोट्टई: तमिलनाडु पुलिस (Tamil NaduPolice) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शख्स ने धर्म परिवर्तन का झूठा आरोप लगाकर दो नन को पहले धमकाया था और फिर उसके सामान को छिन लिया था। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों का कहना है कि दोनों नन एक परिवार का धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई बनाने जा रहे थे। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, गणेश बाबू नामक एक शख्स ने दो नन पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुआ है। गणेश बाबू पर नन ने आरोप लगाया है कि उसने दोनों को रोक कर उनके साथ छेड़छाड़ की है। मामले में नन का आगे कहना है कि आरोपी ने उनका मोबाइल और गाड़ी भी छिन लिया था। 

नन ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उनका मोबाइल और गाड़ी दूसरी दिन देने की बात कही थी, लेकिन वह नहीं दिया था। इसलिए उन्होंने 24 जनवरी को इलुपुर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की है। नन ने गणेश बाबू के धर्म परिवर्तन वाले बात को नकारते हुए कहा कि वे केवल गांव की एक महिला के घर प्रार्थना के लिए जा रही थी। उनका धर्म परिवर्तन कराने का कोई ईरादा नहीं था। 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

वहीं इस मामले में पुदुक्कोट्टई की एसपी निशा पार्थिबन ने बताया कि गणेश बाबू पर आईपीसी की धारा 147 (दंगा करने की सजा), 341 (गलत तरीके से रोक लगाने की सजा), 294 (बी) (अश्लीलता), 387 (जबरन वसूली) और तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। 

Web Title: RSS linked man molested two nuns forcibly snatched mobile bike accusing conversion tamil nadu police arrested accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे