Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने 5 को रौंदा, 5 लोग घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया ट्रक को आग के हवाले

By भाषा | Published: June 3, 2020 06:39 PM2020-06-03T18:39:27+5:302020-06-03T18:39:27+5:30

मध्य प्रदेश और बिहार में ट्रक ने 5 लोगों की जान ले ली। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Road Accident bihar madhya pradesh High speed truck crushed 5, injured 5, angry villagers set fire to truck | Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने 5 को रौंदा, 5 लोग घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया ट्रक को आग के हवाले

हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी और इलाके में चक्काजाम कर दिया। (file photo)

Highlightsपुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) गीता भारद्वाज ने बताया कि सेवढ़ा चेक पोस्ट के पास तीन लड़के सड़क पार कर रहे थे। हादसे में अभिषेक अहिरवार (17) और शिवम अहिरवार (14) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया।

दतियाः मध्य प्रदेश के दतिया शहर में सेवढ़ा चेकपोस्ट के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लड़कों को रौंद दिया। इससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) गीता भारद्वाज ने बताया कि सेवढ़ा चेक पोस्ट के पास तीन लड़के सड़क पार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उन पर चढ़ गया। हादसे में अभिषेक अहिरवार (17) और शिवम अहिरवार (14) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी और इलाके में चक्काजाम कर दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ संम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ट्रक से कुचलकर तीन की मौत, चार अन्य घायल

बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना और हलई पुलिस चौकी की सीमा पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 7 लोगों को कुचल दिया जिसमें से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए । समस्तीपुर सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार ने बुधवार को बताया कि मृतकों की पहचान प्रमोद ठाकुर (60), उनके बेटे हरे कृष्ण ठाकुर (32) और रामेश्वर सहनी (40) के रूप में की गई है। चारों घायलों का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में जारी है।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 322 पर हुए इस हादसे के बारे में प्रीतीश ने बताया कि उक्त ट्रक मुसरीघरारी की ओर से हलई पुलिस चौकी की ओर जा रहा था। इसी दौरान हादसा स्थल पर पहुंचने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गर्मी से निजात पाने के लिए खड़े लोगों को कुचलते हुए फरार होने लगा।

इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर हलई पुलिस चौकी क्षेत्र के एक चौक के समीप उसे रोककर उसमें आग लगा दी। ट्रक के चालक व खलासी अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। आक्रोशित भीड़ को शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी शवों पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

Web Title: Road Accident bihar madhya pradesh High speed truck crushed 5, injured 5, angry villagers set fire to truck

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे