Road accident: 11 की मौत और 14 घायल, फिरोजाबाद, हमीरपुर, दौसा और कपूरथला में दुर्घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2025 16:03 IST2025-06-28T16:02:37+5:302025-06-28T16:03:55+5:30

Road accident: घायल यात्रियों को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की एम्बुलेंस द्वारा सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

Road accident 11 dead and 14 injured accidents in Firozabad, Hamirpur, Dausa and Kapurthala uttar pradesh rajasthan punjab police | Road accident: 11 की मौत और 14 घायल, फिरोजाबाद, हमीरपुर, दौसा और कपूरथला में दुर्घटना

सांकेतिक फोटो

Highlightsहादसा बस के चालक की झपकी आने की वजह से हुआ।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतकों में एक व्यक्ति की पहचान विजेंद्र पप्पू के रूप में हुई है।

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और हमीरपुर, पंजाब के कपूरथला और राजस्थान के दौसा में भीषण दुर्घटना में 11 की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नागला खंगर थानाक्षेत्र में शनिवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस के ट्रक से टकरा जाने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। सिरसागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिवेश कुमार ने बताया कि नागला खंगर थानाक्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 63 के पास शनिवार तड़के दिल्ली से जालौन जा रही एक निजी बस आगे जा रहे टाइल लदे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा बस के चालक की झपकी आने की वजह से हुआ।

उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की एम्बुलेंस द्वारा सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सीओ ने बताया कि मृतकों में एक व्यक्ति की पहचान विजेंद्र पप्पू के रूप में हुई है और बाकी दोनों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश: अनियंत्रित कार की ट्रक से टक्कर में एक युवक की मौत, तीन अन्य लोग घायल

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कार अपने आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई, जिससे एक युवक की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब एक बजे हुई। पुलिस ने बताया कि सुमेरपुर कस्बे के निवासी सम्राट गुप्ता (30), शानू गुप्ता (28), विशाल सैनी (32) और आदर्श सिंह चंदेल (30) मौदहा से कार में सवार में होकर सुमेरपुर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कार की रफ्तार बहुत अधिक होने से चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और दुर्घटना हो गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से चारों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया, जहां चिकित्सकों ने आदर्श सिंह को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल सम्राट गुप्ता को कानपुर स्थानांतरित कर दिया गया जबकि शानू गुप्ता व विशाल सैनी को मामूली चोट होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सुमेरपुर फैक्टरी एरिया के प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

राजस्थान: दौसा में कार की ट्रक से टक्कर में चार व्यक्तियों की मौत

राजस्थान के दौसा जिले में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से तीन महिलाओं समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात ट्रक अचानक राजमार्ग पर रुक गया और उसके पीछे चल रही हरियाणा की पंजीकृत कार वाहन से टकरा गई।

पुलिस ने बताया, “चारों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।” पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार हरियाणा के रोहतक से आ रही थी।

पंजाब के कपूरथला में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, 14 घायल

पंजाब में जालंधर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदाना गांव के निकट शनिवार को एक कार और एक पिकअप वाहन के बीच टक्कर हो जाने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। ढिलवां पुलिस थाने के प्रभारी दलविंदरबीर सिंह ने बताया कि पिकअप वाहन डेरा ब्यास की ओर जा रहा था उस दौरान ही यह हादसा हो गया।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान होशियारपुर जिले के निवासी कल्याण सिंह (60), उनकी पत्नी परवीन कुमारी (58) और 19 वर्षीय महिला के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Web Title: Road accident 11 dead and 14 injured accidents in Firozabad, Hamirpur, Dausa and Kapurthala uttar pradesh rajasthan punjab police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे