रेप के आरोपी नित्यानंद ने इस आइलैंड पर बसा लिया अपना देश, हिंदू राष्ट्र का दावा, राष्ट्रध्वज, राष्ट्रीय पक्षी भी घोषित

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 4, 2019 07:52 AM2019-12-04T07:52:15+5:302019-12-04T08:00:21+5:30

कैलासा की वेबसाइट के अनुसार यह गैर-राजनीतिक राष्ट्र है, जिसका मकसद पूरी तरह से मानवता पर आधारित है. इसके मुताबिक, यह देश प्रमाणिक हिंदू धर्म पर आधारित प्रबुद्ध संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए समिर्पत है, जो कभी अफगानिस्तान, भारत, नेपाल, बर्मा, श्रीलंका, सिंगापुर, मलेशिया, कंबोडिया और इंडोनेशिया समेत पूरे महाद्वीप में 56 से ज्यादा देशों में फैला था. अब यह विलुप्त सा हो गया है.

Rape Accused Nityananda makes Island his own country after purchasing it, announces it Hindu Nation | रेप के आरोपी नित्यानंद ने इस आइलैंड पर बसा लिया अपना देश, हिंदू राष्ट्र का दावा, राष्ट्रध्वज, राष्ट्रीय पक्षी भी घोषित

रेप के आरोपी नित्यानंद ने इस आइलैंड पर बसा लिया अपना देश, हिंदू राष्ट्र का दावा, राष्ट्रध्वज, राष्ट्रीय पक्षी भी घोषित

Highlightsनित्यानंद ने निजी द्बीप पर बसाए गए अपने देश के लिए राष्ट्रध्वज, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय फूल और राष्ट्रीय पेड़ भी घोषित कर दिया है. नित्यानंद ने वेबसाइट पर अपने देश के विधान, संविधान और सरकारी ढांचे की भी जानकारी दी है.

देश छोड़कर फरार हुए रेप के आरोपी नित्यानंद ने खुद का अलग देश बसा लिया है. इक्वाडोर में उसने एक द्बीप खरीदकर उसका नाम नाम कैलासा रखा है. त्रिनिदाद और टोबैगो के करीब स्थित उसके इस देश को हिंदू राष्ट्र बताया गया है. नित्यानंद ने निजी द्बीप पर बसाए गए अपने देश के लिए राष्ट्रध्वज, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय फूल और राष्ट्रीय पेड़ भी घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं, वेबसाइट पर उसने अपने देश के विधान, संविधान और सरकारी ढांचे की भी जानकारी दी है.

वह अपने देश को मान्यता दिए जाने की कवायद कर रहा है. उसने कहा है कि यह देश सीमा विहीन होगा. नित्यानंद कैलासा की कथित महान हिंदू राष्ट्र की नागरिकता हासिल करने के लिए डोनेशन की भी अपील की है. कैलासा की वेबसाइट के अनुसार यह गैर-राजनीतिक राष्ट्र है, जिसका मकसद पूरी तरह से मानवता पर आधारित है. इसके मुताबिक, यह देश प्रमाणिक हिंदू धर्म पर आधारित प्रबुद्ध संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए समिर्पत है, जो कभी अफगानिस्तान, भारत, नेपाल, बर्मा, श्रीलंका, सिंगापुर, मलेशिया, कंबोडिया और इंडोनेशिया समेत पूरे महाद्वीप में 56 से ज्यादा देशों में फैला था. अब यह विलुप्त सा हो गया है.

इस देश की तारीफ में बताया गया है कि यह शांतिपूर्ण, संप्रभु, सेवा-उन्मुख है और किसी क्षेत्र के बदले एक विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है. एकता इसका मूल सिद्धांत है और लोग यहां शांति और सद्भाव के साथ रह सकते हैं. यहां सभी लोग समान और दिव्य हैं.

मंत्रिमंडल भी बनाया

नित्यानंद ने अपने देश के लिए मंत्रिमंडल का भी गठन किया है. उसने अपने एक करीबी अनुयायी मा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. सूत्रों ने बताया कि नित्यानंद अपने द्बीप पर प्रत्येक दिन मंत्रिमंडल की बैठक भी करता है. कैलासा के लिए पासपोर्ट के दो संस्करणों को अंतिम रूप दिया गया है, एक सुनहरे रंग का जबकि दूसरा लाल है.

झंडे का रंग मैरून है और इस पर दो प्रतीक एक सिंहासन पर नित्यानंद और दूसरा एक नंदी है.

सरकार का ऐसा ढांचा

नित्यानंद ने अपने देश की सरकार का जो ढांचा बनाया है, उसमें सरकारी विभाग और एजेंसी इकाई में पहला विभाग ऑफिस ऑफ एचडीएच है.

यह नित्यानंद के कार्यालय, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और कार्यालय के सोशल मीडिया गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है. इस विभाग की जिम्मेदारी सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी, प्रशासनिक टीम, पूर्णकालिक अधिकारी, अंशकालीन स्वयंसेवक और सलाहकारों पर है.

इस विभाग के अलावा गृह रक्षा और सुरक्षा विभाग, खजाना विभाग, वाणिज्य विभाग, गृह विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, टेक्नोलॉजी समेत 10 विभाग भी शामिल किए गए हैं.

Web Title: Rape Accused Nityananda makes Island his own country after purchasing it, announces it Hindu Nation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे