रांची: फिक्स्ड डिपॉजिट देने से इनकार करने पर माता-पिता ने किशोरी को मौत के घाट उतारा

By आकाश चौरसिया | Published: January 17, 2024 04:31 PM2024-01-17T16:31:17+5:302024-01-17T16:39:37+5:30

17 वर्षीय किशोरी के फिक्स्ड डिपॉजिट न देने पर उसे माता-पिता ने मौत के घाट उतार दिया। यह वाक्या रामगढ़ जिले का है। उसके भाई ने एफआईआर भदानी नगर पुलिस स्टेशन में अपने पिता और सौतेली मां के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की। 

Ranchi Parents kill teenage girl for refusing to give fixed deposit | रांची: फिक्स्ड डिपॉजिट देने से इनकार करने पर माता-पिता ने किशोरी को मौत के घाट उतारा

फाइल फोटो

Highlightsझारखंड के रामगढ़ जिले में किशोरी की माता-पिता ने हत्या कर दीबात यह थी कि किशोरी ने फिक्स्ड डिपॉजिट देने से इनकार कर दिया थावो अपने रूम में 13 जनवरी को फांसी पर लटकी मिली थी- भदानी नगर पुलिस

रांची: राज्य में एक दुख:द घटना सामने आई है, जहां बेटी ने फिक्स्ड डिपॉजिट से पैसे देने से इनकार किया तो उसे माता-पिता ने मौत के घाट उतार दिया। बात बस इतनी सी थी कि बेटी ने पैसे देने से इनकार कर दिया था। यह वाक्या झारखंड के रामगढ़ जिले का है। 

खुशी कुमारी जो सिर्फ 17 वर्ष की थी, पुलिस ने बताया कि वो अपने रूम में 13 जनवरी को फांसी पर लटकी मिली थी। उसके भाई ने एफआईआर भदानी नगर पुलिस स्टेशन में अपने पिता और सौतेली मां के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की। 

खुशी जब भी एडल्ट हो जाती तो उसे छह लाख रुपये मिलने वाले थे। उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस ने अपनी बेटी की संदिग्ध मौत के मामले में सुनील महतो और उसकी पत्नी पुनम देवी को गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि पीड़िता के भाई ने सोमवार को उन पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इससे पहले सोमवार को सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों ने जोड़े की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया।

Web Title: Ranchi Parents kill teenage girl for refusing to give fixed deposit

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे