राजकोटः पूछताछ के लिए बुलाई गई 36 वर्षीय महिला ने थाने में फांसी लगाई, पति और पूर्व प्रेमी के बीच कुछ था मामला, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2022 08:28 PM2022-05-22T20:28:55+5:302022-05-22T20:29:56+5:30

पुलिस उपायुक्त (जोन-1) प्रवीण मीणा ने कहा, ‘‘महिला की पहचान नयना कोली के रूप में हुई है। उसने अजी दाम थाने के शौचालय के अंदर खुदकुशी कर ली। उसे भारतीय दंड संहिता की धारा-326 (खतरनाक हथियारों या साधनों से स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने) से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसमें वह एक संदिग्ध थी।’’

Rajkot 36-year old woman call question hang herself police station husband and ex-lover gujarat | राजकोटः पूछताछ के लिए बुलाई गई 36 वर्षीय महिला ने थाने में फांसी लगाई, पति और पूर्व प्रेमी के बीच कुछ था मामला, जानें सबकुछ

महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Highlightsपुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।अपने पति के डर से वहीं पर रहने पर जोर दिया।उसका पति उसके पूर्व प्रेमी के साथ होने की बात जान जाएगा।

राजकोटः गुजरात के राजकोट शहर में मारपीट के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाई गई 36 वर्षीय एक महिला ने रविवार सुबह थाने के शौचालय में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन-1) प्रवीण मीणा ने कहा, ‘‘महिला की पहचान नयना कोली के रूप में हुई है। उसने अजी दाम थाने के शौचालय के अंदर खुदकुशी कर ली। उसे भारतीय दंड संहिता की धारा-326 (खतरनाक हथियारों या साधनों से स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने) से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसमें वह एक संदिग्ध थी।’’

मीणा के मुताबिक, महिला को शनिवार शाम थाने लाया गया था, लेकिन उसने अपने पति के डर से वहीं पर रहने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता, जो महिला का पूर्व प्रेमी है, अपनी शिकायत के बारे में विवरण उपलब्ध नहीं करा रहा था, जिसके बाद महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मीणा के अनुसार, पता चला था कि घटना के समय महिला शिकायकर्ता के साथ थी।

उन्होंने कहा, ‘‘महिला घर नहीं जाना चाह रही थी, क्योंकि उसे डर था कि उसका पति उसके पूर्व प्रेमी के साथ होने की बात जान जाएगा।’’ मीणा ने बताया कि रविवार सुबह महिला शौचालय गई और वहां एक दुपट्टे की मदद से फांसी लगा ली। उन्होंने कहा कि महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Web Title: Rajkot 36-year old woman call question hang herself police station husband and ex-lover gujarat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे