Coronavirus Update: लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने के लिए मना किया तो कर दी भाई की हत्या! मामला दर्ज

By मनाली रस्तोगी | Published: March 27, 2020 12:03 PM2020-03-27T12:03:56+5:302020-03-27T12:43:35+5:30

पीएम मोदी ने कोविड-19 (COVID-19) देशवासियों के बचाव के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। यही नहीं, कई राज्यों में इसका पालन करवाने के लिए धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन इसके बाद भी लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Rajesh allegedly killed his brother because he raised concerns over Rajesh's going outside amid coronavirus lockdown | Coronavirus Update: लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने के लिए मना किया तो कर दी भाई की हत्या! मामला दर्ज

लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने के लिए किया मना तो भाई ने ही कर दी हत्या! (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsलॉकडाउन में घर से बाहर निकलने पर भाई ने दूसरे भाई का था विरोध।गुस्से में आकर कर दी भाई की हत्या, पुलिस अभी कर रही है पूरे मामले की जांच।

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत में अब तक कुल 747 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जबकि इसकी वजह से देश में 20 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, इस खतरनाक वायरस से जुड़ी एक और कहानी सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने अपने भाई की जान ले ली। मामला मुंबई के कांदीवली इलाके का है। हालांकि, अभी तक यह साबित नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ने अपने भाई की जान क्यों ले ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच यही कहती है कि कोरोना वायरस की वजह से मुंबई के कांदीवली इलाके में रहने वाले राजेश ने अपने भाई की हत्या कर दी।

मालूम हो, पीएम मोदी ने कोविड-19 (COVID-19) देशवासियों के बचाव के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। यही नहीं, कई राज्यों में इसका पालन करवाने के लिए धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन इसके बाद भी लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला मुंबई से सामने आया, जहां एक भाई ने अपने सगे भाई को सिर्फ इस वजह से मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने कर्फ्यू के दौरान उसके बाहर निकलने पर आपत्ति व्यक्त की थी।

दरअसल, कोरोना वायरस को देखते हुए जारी किए गए लॉकडाउन के बीच भी मुंबई के कांदीवली इलाके में रहने वाले राजेश पनी पत्नी के साथ बाहर निकल रहे थे। ऐसे में राजेश के भाई ने उनसे बाहर न जाने को कहा। भाई की ये बात राजेश को पसंद नहीं आई, जिसकी वजह से दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और फिर राजेश ने कथित तौर पर अपने भाई की हत्या कर दी।

इस मामले में मुंबई पुलिस का कहना है कि अपनी पत्नी के साथ राजेश 25 मार्च को बाजार गए थे। हालांकि, राजेश के भाई को उनका इस तरह से बाहर निकलना पसंद नहीं आया, जिसके कारण उसने उनको टोक दिया। ऐसे में दोनों के बीच की मामूली सी कहासुनी लड़ाई में तब्दील हो गई। शुरुआती जांच में तो यही बात सामने आई है कि भाई की हत्या राजेश ने इसी वजह से की है, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसलिए जांच पूरी होने के बाद ही यह पता लग पायेगा कि हत्या के पीछे का कारण क्या है।

Web Title: Rajesh allegedly killed his brother because he raised concerns over Rajesh's going outside amid coronavirus lockdown

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे