Rajasthan Viral Videos: वायरल वीडियो बना 'कातिल', पेड़ से लटका मिला 'भंगार बाबा' का शव, लोग उड़ाने लगे थे मजाक

By धीरज मिश्रा | Published: June 24, 2024 01:54 PM2024-06-24T13:54:10+5:302024-06-24T13:55:53+5:30

Rajasthan Viral Videos: सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसी वीडियो देखी होंगी, जिसमें बुजुर्ग, असहाय लोगों की मदद की जाती है।

Rajasthan Viral Videos Waste Collector Dies Suicide | Rajasthan Viral Videos: वायरल वीडियो बना 'कातिल', पेड़ से लटका मिला 'भंगार बाबा' का शव, लोग उड़ाने लगे थे मजाक

फाइल फोटो

Highlightsसोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, बुजुर्ग ने की आत्महत्या पुलिस को पेड़ से लटका मिला शव कुछ दिनों पहले वीडियो हुआ था वायरल

Rajasthan  Viral Videos: सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसी वीडियो देखी होंगी, जिसमें बुजुर्ग, असहाय लोगों की मदद की जाती है। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाती है। लेकिन, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो एक बुजुर्ग की मौत की वजह बन गया।

जी हां. सोशल मीडिया के इस दौर में एक वायरल वीडियो और लगातार सोशल मीडिया ट्रोलिंग से तंग आकर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला। बीते दिनों पहले सोशल मीडिया पर बुजुर्ग का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद सड़कों पर लोगों के द्वारा बुजुर्ग को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

जिससे आहत होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया। यह मामला राजस्थान से आया है। दरअसल, यहां पर एक बुजुर्ग परिवार चलाने के लिए रेहड़ी पर कचरा, खाली प्लास्टिक की बोतलें इकट्ठा करता था। स्थानीय पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग का एक ठेला था, जिस पर वह अपना सारा सामान रखता था।

युवकों ने बनाया वीडियो

हिन्दुस्तान की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि लोहावट गांव के कुछ युवकों के द्वारा बुजुर्ग का मजाक बनाया गया। कुछ युवक बुजुर्ग के पास गए और मदद की पेशकेश की। इस पर बुजुर्ग गुस्सा हो गया। दोनों में कुछ देर बातचीत हुई। इस दौरान बुजुर्ग को पता नहीं था कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है। युवकों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। इसके बाद वीडियो वायरल हो गई।

बुजुर्ग से लोग आते जाते पूछते थे, तेरा कचरा लेना है। वीडियो के वायरल होने के बाद मजाक बनाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती चली गई। पुलिस के अनुसार, इन्ही गतिविधियों के चलते लगातार सोशल मीडिया ट्रोलिंग की वजह से बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। मृतक बुजुर्ग की पहचान प्रताप सिंह के तौर पर हुई है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग का शव हाईवे के पास एक पेड़ से लटका मिला। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Web Title: Rajasthan Viral Videos Waste Collector Dies Suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे