50 लाख के बीमा के लिए शख्स ने करवाया अपना मर्डर, यूपी से बुलाये थे सुपारी किलर, पूरा मामला हैरान कर देगा

By पल्लवी कुमारी | Published: September 10, 2019 02:46 PM2019-09-10T14:46:51+5:302019-09-10T14:46:51+5:30

राजस्थान पुलिस के मुताबिक मृतक बलवीर ने कई लोगों से 20 लाख रुपये का कर्ज लिया था। इन पैसों को उसने ब्याज पर लोगों को दे दिया था। जिसके बाद से उसे मूलधन तो मिल रहा था, लेकिन ब्याज नहीं मिल रहा था, जिसके कारण पिछले 6 महीने से वह परेशान था।

Rajasthan man plane own murder for family can get 50 lakh insurance | 50 लाख के बीमा के लिए शख्स ने करवाया अपना मर्डर, यूपी से बुलाये थे सुपारी किलर, पूरा मामला हैरान कर देगा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबलबीर ने बीमा कंपनी से 50 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा करवाया था। पुलिस ने बताया है कि मृतक के परिवार को बीमा के 50 लाख रुपये ना देने पड़े इसलिए बलबीर ने अपने हत्या की प्लानिंग की है।

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक शख्स ने अपनी हत्या की प्लानिंग करवाई। मृतक ने अपनी हत्या के लिए खुद ही सुपारी दिये थे। सुपारी किलर को मृतक ने पैसे देकर उत्तर प्रदेश से बुलाये थे। पिछले हफ्ते पुलिस को भीलवाड़ा के मंगरोप में बलबीर नाम के एक शख्स का शव बरामद हुआ था। शव के हाथ-पैर बिजली के तारों से बंधे हुये थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि उसकी मौत गला घोंटकर की गई थी। पुलिस ने अब इसी हत्याकांड के मामले में दावा किया है कि बलबीर ने ही अपनी हत्या की प्लानिंग की थी। 

पुलिस ने बताया है कि मृतक के परिवार को बीमा के 50 लाख रुपये ना देने पड़े इसलिए बलबीर ने अपने हत्या की प्लानिंग की है। बलबीर ने दो शख्स को 80 हजार रुपये देकर खुद की हत्या करवाई है। इस डील के लिए यूपी के सुनिल यादव से बलबीर ने संपर्क किया था। हत्या से दो दिन पहले बलबीर ने अपने सुपारी किलर सुनील यादव को बुलाकर घटनास्थल पर ले जाकर भी दिखाया था। सुनील यादव ने राजवीर के साथ मिलकर बलवीर की हत्या की है।  पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक मृतक बलवीर ने कई लोगों से 20 लाख रुपये का कर्ज लिया था। इन पैसों को उसने ब्याज पर लोगों को दे दिया था। जिसके बाद से उसे मूलधन तो मिल रहा था, लेकिन ब्याज नहीं मिल रहा था, जिसके कारण पिछले 6 महीने से वह परेशान था।

इसी बात से परेशान होकर बलबीर ने बीमा कंपनी से 50 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा करवाया। जिसके लिये उसने आठ लाख 43 हजार का प्रीमियम भी जमा करा दिया था। इसके बाद ने बीमा क्लेम उठाने के इरादे से बलबीर से खुद की हत्या की प्लानिंग की। 

पुलिस का कहना है कि बलवीर चाहता था कि उसके मरने के बाद बीमा का पैसा उसके घरवालों को मिल जाये। ताकी कर्ज देने वाले लोग परिवार को परेशान ना करें। पुलिस ने बलबीर के मोबाइल की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बलबीर ने दोनों आरोपियों को उसकी हत्या करने को कहा था ताकि परिजनों को बीमा की राशि मिल सके।

उन्होंने बताया, ‘‘शुरू में बलबीर दुर्घटना के जरिये खुदकुशी का विचार कर रहा था, लेकिन उसे डर था कि दुर्घटना में उसकी मौत होगी या नहीं, जिसके बाद उसने स्वयं की हत्या करवाने की साजिश रची।’’ उन्होंने बताया, ‘‘योजना के मुताबिक बलबीर ने खुद की हत्या के लिये दो सितम्बर को 10 हजार रुपये अग्रिम पेशगी दी और शेष रकम अपनी जेब में रख ली।

बलबीर दोनों आरोपियों के साथ एक सुनसान इलाके में गया और अपने दोनों पैर एक रस्सी से बांध लिया। सुनील ने उसके दोनों हाथ बांध दिये और राजवीर ने उसका गला घोट दिया।’’ हत्या के आरोपियों ने पूछताछ में जो बताया वह बेहद असामान्य बात है। 

Web Title: Rajasthan man plane own murder for family can get 50 lakh insurance

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे