Rajasthan ki khabar: बजरी माफिया बेखौफ, भीलवाड़ा एसडीएम के चालक को ट्रैक्टर से कुचला

By धीरेंद्र जैन | Published: June 9, 2020 07:55 PM2020-06-09T19:55:59+5:302020-06-09T19:55:59+5:30

पहले में प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। एक बार फिर भीलवाड़ा में माताजी का खेड़ा के समीप जहाजपुर एसडीएम के सामने अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर के चालक ने एसडीएम के वाहन चालक को कुचल दिया।

Rajasthan jaipur crime Bhilwara SDM driver crushed tractor fir police cm ashok gehlot | Rajasthan ki khabar: बजरी माफिया बेखौफ, भीलवाड़ा एसडीएम के चालक को ट्रैक्टर से कुचला

मूलत अलवर निवासी मृतक कुलदीप गत 5 वर्ष से जयपुर के खातीपुरा में परिवार सहित रह रहा था। (file photo)

Highlightsजानकारी के अनुसार अवैध बजरी ले जाते हुए ट्रेक्टर को देख खेत में उतर कर एसडीएम और उनके वाहन चालक ने ट्रैक्टर का पीछा किया। ट्रैक्टर चालक ने एसडीएम के ड्राइवर को कुचल दिया। घायल चालक को जहाजपुर अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जयपुरःराजस्थान में बजरी माफियाओं के हौसले किस कदर बुलन्द हैं इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि इन्हें रोकने वालों की ये जान लेने से भी नहीं कतराते हैं।

पहले में प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। एक बार फिर भीलवाड़ा में माताजी का खेड़ा के समीप जहाजपुर एसडीएम के सामने अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर के चालक ने एसडीएम के वाहन चालक को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार अवैध बजरी ले जाते हुए ट्रेक्टर को देख खेत में उतर कर एसडीएम और उनके वाहन चालक ने ट्रैक्टर का पीछा किया।

इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने एसडीएम के ड्राइवर को कुचल दिया। घायल चालक को जहाजपुर अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ऐसी सूचना मिली है कि मृतक की 10 दिन पूर्व ही एसडीएम के चालक के पद पर नियुक्ति हुई थी।

मूलत अलवर निवासी मृतक कुलदीप गत 5 वर्ष से जयपुर के खातीपुरा में परिवार सहित रह रहा था। घटना की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस गाड़ी के नम्बर के आधार पर ट्रेक्टर मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 

लूट के शिकार घायल राॅयल्टी व्यवसायी की 22 घंटे वेटींलेटर पर रहने के बाद मौत

रविवार देर रात पता पूछने के बहाने रोेकने के बाद आंखों में मिर्ची फेंक कर जबरन सेल्फाॅस पिलाने के बाद चाकूओं से घायल किये गये करणी विहार निवासी राॅयल्टी व्यवसायी नरेश कृष्णिया की आज 22 घंटे वेटींलेटर पर रहने के बाद एसएमएस में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक नरेश की अपने भाई से फोन पर बात हुई थी कि रविवार शाम तक वह जयपुर पहुंच कर जिन लोगों को भी पैसे देने हैं दे देगा। पुलिस को नरेश की मर्सिडीज कार की डिग्गी खुली मिली और पुलिस को लूट का संदेह है लेकिन रकम कितनी थी इसका खुलासा नहीं हुआ है। ऐसी चर्चा है कि लूट की राशि 7 करोड़ है।

पुलिस ने आस पास के टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन पुलिस को संदिग्ध कार की अभी तक कोई फुटेज नहीं मिली है। हादसे के बारे में मृतक नरेश के रिश्तेदार सुरेश और सांवरमल ने बताया कि हमें नरेश ने फोन कर रात तक जयपुर पहंुचने की बात कही थी। जब नरेश के भाई से फोन पर बात हुई तो उसने बताया था कि नरेश वीकेआई तक आ चुका है और जल्द ही यहां पहुंच जाएगा।

हम सभी फार्म हाउस पर उसका इंतजार कर रहे थै। इसी दौरान कुछ देर बाद नरेश का फिर से काॅल आया और वह चिल्ला रहा था कि मुझे बचा लो चाकू मार रहे हैं। नरेश से सेलबी हाॅस्पिटल के पास की लोकेशन बताई थी। जब हम गाडियां लेकर मौके पर पहुंचे तो नरेश लहुलुहान हालत में था उसे अस्पताल ले गये। 

Web Title: Rajasthan jaipur crime Bhilwara SDM driver crushed tractor fir police cm ashok gehlot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे