राजस्थान: बीएसएफ जवान ने उपनिरीक्षक की हत्या की, फिर खुद को भी मारी गोली

By भाषा | Published: May 3, 2020 01:10 PM2020-05-03T13:10:22+5:302020-05-03T13:10:22+5:30

Rajasthan: BSF jawan killed sub-inspector, then shot himself | राजस्थान: बीएसएफ जवान ने उपनिरीक्षक की हत्या की, फिर खुद को भी मारी गोली

हेड कॉन्स्टेबल शिवचंद्र राम ने उपनिरीक्षक आर पी सिंह की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी

Highlightsबीएसएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह घटना राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में ‘रेणुका’ सीमा चौकी पर की है

नयी दिल्ली: राजस्थान में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक शिविर में एक जवान ने अपने वरिष्ठ सहकर्मी एक उपनिरीक्षक की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में ‘रेणुका’ सीमा चौकी पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई जहां बल की 125वीं बटालियन की एक यूनिट तैनात है।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल शिवचंद्र राम ने उपनिरीक्षक आर पी सिंह की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में सर्विस हथियार का प्रयोग कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि अपने ही साथी की हत्या करने के इस मामले के कारणों का पता लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। 

बीते दिनों सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सहायक कमांडेंट ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह घटना जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक शिविर के भीतर हुई। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कराल कृष्णा सीमा चौकी क्षेत्र में तैनात 90वीं बटालियन के वाई बी यादव ने सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर अपने कमरे में खुद को गोली मारी। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: Rajasthan: BSF jawan killed sub-inspector, then shot himself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे