पंजाब: कपूरथला में गुरुद्वारे को लेकर दो निहंग सिख समूहों में हुई हिंसा, झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत, कई घायल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 23, 2023 09:23 AM2023-11-23T09:23:11+5:302023-11-23T09:29:42+5:30

पंजाब के कपूरथला में निहंग सिखों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प और गोलाबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना के बाद से पूरे इलाके में बेहद तनाव है।

Punjab: Violence between two Nihang Sikh groups over Gurdwara in Kapurthala, one policeman dead, several injured in clash | पंजाब: कपूरथला में गुरुद्वारे को लेकर दो निहंग सिख समूहों में हुई हिंसा, झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत, कई घायल

फाइल फोटो

Highlightsपंजाब के कपूरथला में निहंग सिखों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पगोलाबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत, कई घायल, घटना के बाद से पूरे इलाके में बेहद तनाव हैयह हिंसा दो निहंग सिख समूहों द्वारा गुरुद्वारा अकालपुर बुंगा पर जबरन कब्जे को लेकर हुई

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला में निहंग सिखों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प और गोलाबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना के बाद से पूरे इलाके में बेहद तनाव है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार कपूरथला में यह घटना उस वक्त हुई जब लगभग तीन दर्जन निहंग सिखों ने गुरुद्वारा अकालपुर बुंगा में जबरन प्रवेश किया और तलवारों के बल पर गुरुद्वारा परिसर पर कब्जा जमाने का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा अकालपुर बुंगा पर दो प्रतिद्वंद्वी निहंग समूहों द्वारा कई सालों से स्वामित्व पर दावा किया जा रहा है, इसके कारण आज मामला हिंसा तक पहुंच गया। जिससे कारण पूरे क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल है।

इस संबंध में पुलिस की ओर से बताया गया है कि जब दो निहंग सिख समूह गुरुद्वारा अकालपुर बुंगा पर कब्जे को लेकर आपसी टकराव की स्थिति में आ गये तो मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों के समझाने और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। उसी समय दोनों समूहों में हिंसक टकराव शुरू हो गया। दोनों पक्षों की ओर से कृपाण और तलवारों से लड़ाई शुरू हो गई।

पुलिस ने दोनों निहंग समूहों को अलग करने का प्रयास किया तो अक समूह ने उग्र होते हुए पुलिस वालों पर धावा बोल दिया। इस हमले में एक पुलिस वाले की मौत हो गई है, वहीं अन्य खई घायल हैं। मौके पर लोकल पुलिस के अलावा केंद्रीय पुलिस के जवान पहुंच गये है और मोर्चा संभाल लिया है। कपूरथला जिला प्रशासन के आला अदिकारी भी मौके पर है और हालात को काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं।

इससे पहले साल 2020 में भी निहंग प्रदर्शनकारियों ने पटियाला में एक पुलिस अधिकारी का हाथ उस वक्त काट दिया था, जब वह पुलिस अधिकारी कोविड लॉकडाउन लगाने की कोशिश कर रहा था।

मालूम हो कि निहंग सिख योद्धाओं का वह समूह है, जिसका गठन साल 1699 में गुरु गोबिंद सिंह द्वारा खालसा के निर्माण से हुआ। निहंग सिख नीले वस्त्र और सजी हुई पगड़ी पहनते हैं और अक्सर कृपाण के साथ तलवार और भाले जैसे हथियार लिये दिखाई देते हैं।

Web Title: Punjab: Violence between two Nihang Sikh groups over Gurdwara in Kapurthala, one policeman dead, several injured in clash

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे