Punjab: खालिस्तान का झंडा उठाने वाले 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की मां गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 8, 2024 10:07 AM2024-04-08T10:07:51+5:302024-04-08T10:10:18+5:30

पंजाब में अलगाववादी आंदोलन खालिस्तान का झंडा उठाने वालेऔर 'वारिस पंजाब दे' नाम का संगठन चलाने वाले अमृतपाल सिंह की मां को पुलिस ने अमृतसर मे गिरफ्तार कर लिया है।

Punjab: Mother of Amritpal Singh, who raised the flag of Khalistan, arrested | Punjab: खालिस्तान का झंडा उठाने वाले 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की मां गिरफ्तार

फाइल फोटो

Highlights'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह की मां को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तारअमृतपाल की मां उसके डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब ट्रांसफर की मांग को लेकर मार्च करने वाली थीअमृतपाल सिंह अप्रैल 2023 में अपनी गिरफ्तारी के बाद से असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है

चंडीगढ़: पंजाब में अलगाववादी आंदोलन खालिस्तान का झंडा उठाने वालेऔर 'वारिस पंजाब दे' नाम का संगठन चलाने वाले अमृतपाल सिंह की मां को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार अमृतपाल की मां उसके असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल से पंजाब ट्रांसफर की मांग को लेकर  सोमवार को मार्च करने वाली थी लेकिन उससे पहले अमृतसर में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अमृतपाल सिंह अप्रैल 2023 में अपनी गिरफ्तारी के बाद से असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है। इस संबंध में अमृतसर पुलिस ने बताया कि बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब से निकाले जाने वाले 'चेतना मार्च' से एक दिन पहले रविवार को अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर, उनके चाचा सुखचैन सिंह और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने रविवार को पुलिस उपायुक्त आलम विजय सिंह के हवाले से बताया कि बलविंदर कौर की गिरफ्तारी एक "निवारक गिरफ्तारी" थी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच, सुखचैन सिंह और तीन अन्य को भी पकड़ लिया गया है और पुलिस ने भी उनके हिरासत में लिये जाने की पुष्टि कर दी है।

मालूम हो कि पंजाब में पिछले साल अप्रैल में अमृतपाल सिंह और उनके 'वारिस पंजाब दे' के नौ सहयोगियों और एक चाचा को समेत राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कड़ी निगरानी में असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा गया है। अमृतपाल ने मार्च 2023 में खालिस्तानी समर्थक संगठन  'वारिस पंजाब दे' की शुरूआत की थी।

22 फरवरी से बलविंदर कौर और 'वारिस पंजाब दे' के नौ अन्य सदस्यों के रिश्तेदारों ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास भूख हड़ताल की है। उन्होंने पहले कहा था कि जब तक अमृतपाल सिंह और अन्य बंदियों को पंजाब की जेल में स्थानांतरित करने की उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वे अपना अनशन जारी रखेंगे।

Web Title: Punjab: Mother of Amritpal Singh, who raised the flag of Khalistan, arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे