पंजाबः पहले अमृतसर में 27 की मौत और अब लुधियाना में जहरीली शराब सेवन से 3 मरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 22, 2025 13:16 IST2025-05-22T13:14:24+5:302025-05-22T13:16:43+5:30

Punjab: नूरवाला रोड पर बुधवार रात खाली भूखंड पर तीन मजदूर - रिंकू (40), देबी (27) और मंगू (32) ने कथित रूप से शराब पी, जिसके कुछ ही देर बाद वे बेहोश हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगा।

Punjab 27 died in Amritsar and 3 in Ludhiana due consumption poisonous liquor all daily wage labourers | पंजाबः पहले अमृतसर में 27 की मौत और अब लुधियाना में जहरीली शराब सेवन से 3 मरे

सांकेतिक फोटो

Highlightsसिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।अमृतसर में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत हो गई थी।रसायन मेथनॉल को ऑनलाइन माध्यम से थोक में खरीदा गया था।

लुधियानाः लुधियाना जिले के बस्ती जोधेवाल में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इससे कुछ दिन पहले अमृतसर में जहरीली शराब के सेवन से 27 लोग मारे जा चुके हैं। हालांकि, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) दविंदर चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का असल कारण स्पष्ट हो सकेगा। नूरवाला रोड पर बुधवार रात खाली भूखंड पर तीन मजदूर - रिंकू (40), देबी (27) और मंगू (32) ने कथित रूप से शराब पी, जिसके कुछ ही देर बाद वे बेहोश हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगा।

पुलिस ने बताया कि उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस महीने की शुरुआत में अमृतसर में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत हो गई थी और मारे गए लोगों में अधिकतर दिहाड़ी मजदूर थे। पता चला कि जहरीली शराब बनाने के लिए औद्योगिक उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले रसायन मेथनॉल को ऑनलाइन माध्यम से थोक में खरीदा गया था।

Web Title: Punjab 27 died in Amritsar and 3 in Ludhiana due consumption poisonous liquor all daily wage labourers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे