पैगंबर विवादः हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने जलाया भाजपा का दफ्तर, पांचला बाजार में दुकान में लगाई आग, पुलिसकर्मियों पर हुआ पथराव

By अनिल शर्मा | Published: June 11, 2022 02:54 PM2022-06-11T14:54:56+5:302022-06-11T16:07:53+5:30

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को हावड़ा जिले के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।

Prophet controversy Howrah protesters pelted stones at police in Panchla Bazaar shop set on fire | पैगंबर विवादः हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने जलाया भाजपा का दफ्तर, पांचला बाजार में दुकान में लगाई आग, पुलिसकर्मियों पर हुआ पथराव

पैगंबर विवादः हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने जलाया भाजपा का दफ्तर, पांचला बाजार में दुकान में लगाई आग, पुलिसकर्मियों पर हुआ पथराव

Highlightsसामने आए वीडियो में पुलिसकर्मियों को आग बुझाते देखा जा सकता है प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने पर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े

कोलकाताः  पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पांचला बाजार में शनिवार प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच फिर से झड़प हुई है। प्रदर्शनकारियों ने जिले के एक दुकान में आग लगा दी। सामने आए वीडियो में पुलिसकर्मियों को आग बुझाते देखा जा सकता है। 

प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने पर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके साथ ही रघुदेवपुर में प्रदर्शनकारियों ने पहले पुलिस पर पथराव किया फिर भाजपा कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। सामने आई तस्वीरों में भाजपा कार्यालय का बाहरी हिस्सा प्रभावित हुआ है वहींअंदर मौजूद कई सामान जलकर खाक हो गए।

गौरतलब है कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को हावड़ा जिले के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।

जिले में हिंसक विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, इसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, कई पुलिस वाहनों में आग लगा दी गई और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। जिले में 13 जून तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। 15 जून तक उलुबेरिया, डोमजूर और पंचला जैसे कई क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि हावड़ा जिले में हुई हिंसक घटनाओं के पीछे कुछ राजनीतिक दलों का हाथ है। उन्होंने राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के संदर्भ में भाजपा के दो नेताओं पर कार्रवाई और इस मामले में शुरू हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए सवाल किया कि पार्टी द्वारा किए गए ‘पाप’ का खामियाजा आम लोगों को क्यों भुगतना चाहिए।  

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा. ‘‘जैसा कि मैंने पहले कहा है पिछले दो दिनों में हावड़ा में हिंसक घटनाओं से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल शामिल हैं जो कि दंगा भड़काना चाहते हैं, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाजपा द्वारा किए गए पाप का खामियाजा आम लोगों को क्यों भुगतना चाहिए।’’

Web Title: Prophet controversy Howrah protesters pelted stones at police in Panchla Bazaar shop set on fire

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे