Atiq-Ashraf murder case: अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने 40 फुटेज जुटाए, पांच पुलिसकर्मी निलंबित, जानें हर अपडेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2023 03:37 PM2023-04-19T15:37:54+5:302023-04-19T15:39:16+5:30

Atiq-Ashraf murder case: पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी। इस बीच एसआईटी ने 40 फुटेज जुटा लिए हैं। 

Prayagraj Atiq-Ashraf murder case SIT probing collected 40 footages five policemen suspended know every update | Atiq-Ashraf murder case: अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने 40 फुटेज जुटाए, पांच पुलिसकर्मी निलंबित, जानें हर अपडेट

एसआईटी ने 40 फुटेज जुटा लिए हैं।  (file photo)

Highlightsएसएचओ अश्वनी कुमार सिंह, एक उप निरीक्षक और तीन कांस्टेबल को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। एसआईटी की जांच में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है।अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) सतीश चंद्र के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की है।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुयी हत्या के मामले में शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी। इस बीच एसआईटी ने 40 फुटेज जुटा लिए हैं। 

 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अतीक और अशरफ हत्या मामले में शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह, एक उप निरीक्षक और तीन कांस्टेबल को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एसआईटी की जांच में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब पुलिस उन्हें लेकर चिकित्सा परीक्षण के लिए शाहगंज थाना अंतर्गत काल्विन अस्पताल परिसर में दाखिल हुई थी।

शाहगंज थाना, काल्विन अस्पताल से चंद कदम की दूरी पर स्थित है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने इस घटना की जांच के लिए अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) सतीश चंद्र के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की है। दो अन्य सदस्यों में एसीपी कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी और निरीक्षक (विवेचना सेल, अपराध) ओम प्रकाश शामिल हैं। 

Web Title: Prayagraj Atiq-Ashraf murder case SIT probing collected 40 footages five policemen suspended know every update

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे