गोंडा में जमीन विवाद को लेकर प्रधान को दिनदहाड़े दबंग ने मारी गोली, मौके पर ही मौत, क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 26, 2023 07:56 AM2023-05-26T07:56:05+5:302023-05-26T08:03:32+5:30
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली लगने के बाद वह मौके पर ही गिर गए और आरोपी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घायल प्रधान को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तस्वीरः सोशल मीडिया वीडियो स्क्रीनशॉट
गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को दोपहर बाद एक ग्राम प्रधान की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि तरबगंज थाना क्षेत्र के परियावा गांव के प्रधान भूपमणि शुक्ला (40) आज दोपहर बाद कुछ साथियों के साथ गांव के निकट भानपुर चौराहे पर स्थित एक होटल पर चाय पी रहे थे, उसी दौरान अचानक मौके पर पहुंचे एक युवक ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली लगने के बाद वह मौके पर ही गिर गए और आरोपी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घायल प्रधान को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
#Gonda जमीनी विवाद को लेकर प्रधान को दिनदहाड़े मारी गोली
— Shubham Tiwari (@Shubham53457242) May 25, 2023
मौके पर दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गोंडा जिले के तरबगंज थाना के गांव परियाँवा का मामला#गोंडा#गोण्डाpic.twitter.com/DZtXuInBMh
एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे भूमि विवाद का मामला निकलकर आ रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। भाषा सं जफर राजकुमार राजकुमार