पूजा चव्हाण केस: पिता का दावा- सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप में आवाज बेटी की नहीं

By विनीत कुमार | Published: February 15, 2021 11:56 AM2021-02-15T11:56:48+5:302021-02-15T12:04:57+5:30

Pooja Chavan Suicide Case: पूजा चव्हाण के पिता ने अपील की है कि उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश नहीं की जाए। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें इस मामले में किसी पर कोई शक नहीं है।

Pooja Chavan suicide case update father claims voice in viral audio clip is not of Pooja | पूजा चव्हाण केस: पिता का दावा- सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप में आवाज बेटी की नहीं

पूजा चव्हाण केस: पिता ने कहा- वायरल ऑडियो क्लिप आवाज पूजा की नहीं (फाइल फोटो)

Highlightsपूजा चव्हाण की मौत पर पिता ने कहा- किसी के खिलाफ कोई शक या शिकायत नहींपोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय में लाखों का घाटा होने से आहत थी पूजा, इसलिए की होगी आत्महत्या: लहूदास चव्हाणमहाराष्ट्र के बीड़ की 22 साल की पूजा चव्हाण ने 8 फरवरी को पुणे में कथित तौर पर कर ली थी आत्महत्या

महाराष्ट्र की टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण के पिता लहूदास चव्हाण ने अपनी बेटी के सुसाइड केस को लेकर अहम बात कही है। लहूदास चव्हाण ने कहा कि जो ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है उसमें आवाज पूजा की नहीं है।

उन्होंने कहा कि पूजा की मौत को लेकर उन्हें किसी के खिलाफ शक नहीं है और न ही कोई शिकायत है। साथ ही उन्होंने अपील कर कहा कि इस तरह समाज में बदनाम कर उन्हें और उनके परिवार को और चोट नहीं पहुंचाई जाए।

पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय में घाटे से आहत थी पूजा चव्हाण! 

लहूदास चव्हाण ने लोकमत को बताया कि जिस मंत्री संजय राठौड़ का नाम केस से जोड़कर लिया जा रहा है, वे पूजा के पिता की तरह हैं। उन्होंने कहा कि पूजा बहुत बड़ी बनना चाहती थी, मगर पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय में लाखों का घाटा होने से वह आहत थी और हमारा अंदेशा है कि इस तनाव में उसने आत्महत्या की होगी।

बता दें कि महाराष्ट्र के बीड़ की 22 साल की पूजा चव्हाण की कुछ दिन पहले पुणे में आकस्मिक मौत हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल हुई, जिसे लेकर यह आत्महत्या का मामला एक सप्ताह से सुर्खियों में छाया हुआ है। 

पूजा के पिता लहूदास रविवार को मीडिया के सामने आए और पूजा की मौत को लेकर मीडिया में चल रही बयानबाजी को गलत ठहराते हुए कहा कि पूजा पढ़ाई के सिलसिले में पुणे गई थी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान हमने उसके नाम पर कर्ज लेकर पोल्ट्री फॉर्म कारोबार शुरू किया। वह हमारे परिवार के लिए बेटा थी। घर का सभी व्यवहार वही देखती थी। 

पिता के अनुसार कोविड-19 महामारी और बर्ड फ्लू के चलते पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय संकट में घिर गया था। इसमें करीब 50 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ था. इसके चलते पूजा तनाव में थी। इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होगा।

पुणे में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करने आई थी पूजा

पूजा पुणे में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करने आई थी। वो पुणे में अपने भाई और उसके एक दोस्त के साथ रहती थी। 8 फरवरी को पूजा ने पूणे के वानावाड़ी एरिया में हेवन पार्क नाम की बिल्डिंग से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 

इस केस में मंत्री राजेश राठौड़ का भी नाम कथित तौर पर सामने आया। एक फोन रिकॉर्डिंग वायरल हुई जिसे कथित तौर पर पूजा और संजय राठौड़ के बीच हुई बातचीत का अंश बताया जा रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इसके बाद पूजा चव्हाण की मौत की जांच की मांग की थी।

Web Title: Pooja Chavan suicide case update father claims voice in viral audio clip is not of Pooja

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे