बिहार में नक्सलियों की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, नक्सलियों के सामानों को किया बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: December 30, 2022 06:08 PM2022-12-30T18:08:40+5:302022-12-30T18:11:22+5:30

एडीजी ने बताया कि हथियारों के साथ-साथ मोबाइल फोन के साथ साथ इंटरसेप्टर, कैमरा फ्लैश बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल बारूदी सुरंगों को उड़ाने के लिए किया जाता है।

Police foiled the conspiracy of Naxalites in Bihar, recovered the belongings of Naxalites | बिहार में नक्सलियों की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, नक्सलियों के सामानों को किया बरामद

बिहार में नक्सलियों की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, नक्सलियों के सामानों को किया बरामद

Highlightsऔरंगाबाद में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के सामानों को बरामद कियाहथियारों के साथ-साथ मोबाइल फोन, इंटरसेप्टर, कैमरा फ्लैश भी बरामदबिहार पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है

पटना: बिहार में नए साल के जश्न में नक्सलियों के द्वारा खलल डालने की साजिश को पुलिस और सुरक्षाबलों समय रहते नाकाम कर दिया है। इस संबंध में एडीजी (मुख्यालय) जीएस गंगवार ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस और केंद्रीय बलों की सतर्कता ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के सामानों को बरामद किया है। 

एडीजी ने बताया कि हथियारों के साथ-साथ मोबाइल फोन, इंटरसेप्टर, कैमरा फ्लैश बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल बारूदी सुरंगों को उड़ाने के लिए किया जाता है। सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलियां और वायरलेस सेट भी बरामद किए गए हैं, जो उनके मनसूबों को बताते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। गया, औरंगाबाद, जमुई और लखीसराय के क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को कामयाबी मिल रही है। 

औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान में भारी मात्रा में आईईडी, विस्फोटक, गोलियां, वायरलेस सेट, 50 सीम कार्ड और 63 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिससे यह लगता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
 

Web Title: Police foiled the conspiracy of Naxalites in Bihar, recovered the belongings of Naxalites

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे