बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पंचायत ने लगा दी किशोरी की अस्मत की कीमत दो लाख रुपये

By एस पी सिन्हा | Published: December 12, 2022 05:37 PM2022-12-12T17:37:48+5:302022-12-12T17:37:48+5:30

पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र में शौच करने गई एक नाबालिग को गन्ना के खेत में ले जाकर एक दबंग ने दुष्कर्म किया। मामला सामने आने के बाद गांव में कुछ पंचों के द्वारा इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया। 

Panchayat in Bihar's West Champaran district imposed a price of two lakh rupees for a rape victim | बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पंचायत ने लगा दी किशोरी की अस्मत की कीमत दो लाख रुपये

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पंचायत ने लगा दी किशोरी की अस्मत की कीमत दो लाख रुपये

Highlightsनाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की पंचायत ने दो लाख रुपये कीमत लगा दीपंचायत ने उसके परिजन को दो लाख रुपये लेकर मुंह बंद करने की बात कहीपीड़िता की मां ने इस मामले में पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है

पटना: बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की पंचायत ने दो लाख रुपये कीमत लगा दी। पंचायत ने उसके परिजन को दो लाख रुपये लेकर मुंह बंद करने की बात कह दी। हद तो तब हो गई जब आरोपी के परिवार वालों ने पीड़िता के परिजन के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। 

दरअसल, नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके गांव का ही एक युवक है। थक हारकर पीड़िता की मां थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पीड़िता की मेडिकल जांच की जा रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र में शौच करने गई एक नाबालिग को गन्ना के खेत में ले जाकर एक दबंग ने दुष्कर्म किया। मामला सामने आने के बाद गांव में कुछ पंचों के द्वारा इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया। 

वहीं पीड़िता की मां ने इस मामले में पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की मां ने पुलिस को आवेदन देकर बताया की है कि नौ दिसंबर की रात दस बजे मेरी चौदह वर्षीय बेटी अपने ही घर में बने शौचालय में शौच करने गई थी। 

शौच से वापस आने पर मेरी बेटी हाथ पैर धो रही थी। उसी दौरान टाटी के बगल में पूर्व से घात लगाए गांव का शैलेंद्र कुमार मेरी बेटी का मुंह दाबकर गन्ना के खेत में ले गया और रात भर दुष्कर्म किया। सुबह जब मेरी बेटी घर वापस आई तो अपनी आपबीती बताई। 

मामला सामने के बाद गांव में कुछ पंचों के द्वारा इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जाने लगा। पंचों के इस फैसले से खफा होकर परिजनों ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है। 

वहीं पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेजने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Web Title: Panchayat in Bihar's West Champaran district imposed a price of two lakh rupees for a rape victim

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे