पालघरः दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी, 1400 करोड़ रुपये कीमत का 700 किलोग्राम से ज्यादा ‘मेफेड्रोन’ जब्त, 5 अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 4, 2022 07:08 PM2022-08-04T19:08:45+5:302022-08-04T19:09:54+5:30

‘मेफेड्रोन’ को 'म्याऊ म्याऊ' या एमडी भी कहा जाता है। यह राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।

Palghar Raid drug manufacturing unit seized 700 kg 'mephedrone' worth Rs 1400 crore 5 arrested | पालघरः दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी, 1400 करोड़ रुपये कीमत का 700 किलोग्राम से ज्यादा ‘मेफेड्रोन’ जब्त, 5 अरेस्ट

जांच में एएनसी अधिकारियों को इस मामले में और लोगों के संलिप्त होने की जानकारी मिली।

Highlightsप्रयोगों के जरिये मेफेड्रोन बनाने का तरीका प्राप्त किया।मामले का मुख्य आरोपी कार्बनिक रसायन शास्त्र में परास्नातक है।आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

मुंबईः मुंबई पुलिस ने पालघर जिले के नालासोपारा में एक दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी के बाद 1400 करोड़ रुपये कीमत का 700 किलोग्राम से ज्यादा ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने बुधवार को इकाई पर छापेमारी कर यह खेप जब्त की, जिसे मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के मादक पदार्थ तस्करों को पहुंचाया जाना था। अधिकारियों ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी कार्बनिक रसायन शास्त्र में परास्नातक है, जिसने प्रयोगों के जरिये मेफेड्रोन बनाने का तरीका प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई के उपनगरीय इलाके गोवंडी में इस साल मार्च में गिरफ्तार एक मादक पदार्थ तस्कर से मिली विशिष्ट सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उस समय तस्कर के कब्जे से 250 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया था।’’

इसके बाद की जांच में एएनसी अधिकारियों को इस मामले में और लोगों के संलिप्त होने की जानकारी मिली, जिसके बाद एक महिला और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने इन दोनों के कब्जे से 2.760 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था। मेफेड्रोन की आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने के लिए जारी जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया और अगले दिन नालासोपारा इकाई में छापेमारी के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (एएनसी) दत्ता नलवाड़े ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ‘‘एएनसी टीम ने आरोपी के कब्जे से 1403 करोड़ रुपये कीमत का 701.740 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य आरोपी 52 वर्षीय व्यक्ति है जो कार्बनिक रसायन शास्त्र में परास्नातक है। विभिन्न केमिकल के साथ प्रयोग करके उसने मेफेड्रोन बनाने का तरीका पता लगाया।’’

अधिकारी ने कहा कि मुंबई से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति को नालासोपारा में पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि यह हाल के दिनों में शहर की पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। ‘मेफेड्रोन’ को 'म्याऊ म्याऊ' या एमडी भी कहा जाता है। यह राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।

Web Title: Palghar Raid drug manufacturing unit seized 700 kg 'mephedrone' worth Rs 1400 crore 5 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे