Palghar Murder: मार्ग को लेकर विवाद, लाठी-डंडों से पीटकर 58 वर्षीय गजानन गणपत दवने को मार डाला, पड़ोस में रहने वाला शख्स, उसकी पत्नी और भाई अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2024 11:26 IST2024-09-08T11:25:31+5:302024-09-08T11:26:30+5:30

Palghar Murder: मृतक और आरोपियों के परिवार के बीच तलासरी इलाके में उनके घर के पास एक संपर्क मार्ग को लेकर लंबे समय से विवाद है। 

Palghar Murder Dispute route 58-year-old Gajanan Ganpat Davne killed beating him with sticks, man living neighborhood his wife brother arrested | Palghar Murder: मार्ग को लेकर विवाद, लाठी-डंडों से पीटकर 58 वर्षीय गजानन गणपत दवने को मार डाला, पड़ोस में रहने वाला शख्स, उसकी पत्नी और भाई अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsलाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा, उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को दोनों पक्षों में एक बार फिर झगड़ा हुआ।अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Palghar Murder: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 58 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक दंपति और उनके परिवार के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान गजानन गणपत दवने के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने दवने को शुक्रवार शाम कथित तौर पर लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। घोलवड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मृतक और आरोपियों के परिवार के बीच तलासरी इलाके में उनके घर के पास एक संपर्क मार्ग को लेकर लंबे समय से विवाद है।

जिसे लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में एक बार फिर झगड़ा हुआ। अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने दवने की कथित तौर पर पिटाई की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि दवने के बेटे ने उसे उमरगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Palghar Murder Dispute route 58-year-old Gajanan Ganpat Davne killed beating him with sticks, man living neighborhood his wife brother arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे