योगी राज्य के सुरक्षा दावों की केन्द्र सरकार ने खोली पोल, मंत्री ईरानी ने बताया यूपी में हुये हैं सबसे ज्यादा रेप

By भाषा | Published: July 18, 2019 06:18 PM2019-07-18T18:18:45+5:302019-07-18T18:18:45+5:30

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 6,987 शिकायतें मिलीं जबकि दिल्ली से 667 शिकायतें, हरियाणा से 659 शिकायतें, राजस्थान से 573 शिकायतें और बिहार से 304 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

Over 10,500 rape and attempt to rape complaints received by NCW in last 5 yrs: WCD | योगी राज्य के सुरक्षा दावों की केन्द्र सरकार ने खोली पोल, मंत्री ईरानी ने बताया यूपी में हुये हैं सबसे ज्यादा रेप

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsवर्ष 2014 में सर्वाधिक 2,575 शिकायतें आयोग को प्राप्त हुईं।महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में यह रिपोर्ट दी है।

 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग को पिछले पांच साल के दौरान बलात्कार एवं बलात्कार के प्रयास से जुड़ी 10,500 से अधिक शिकायतें मिली हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग को मिली 10,531 शिकायतों में से ज्यादतर शिकायतें उत्तरी राज्यों की हैं। स्मृति ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 6,987 शिकायतें मिलीं जबकि दिल्ली से 667 शिकायतें, हरियाणा से 659 शिकायतें, राजस्थान से 573 शिकायतें और बिहार से 304 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में सर्वाधिक 2,575 शिकायतें आयोग को प्राप्त हुईं। स्मृति के अनुसार, बलात्कार एवं बलात्कार के प्रयास की इस साल 550 शिकायतें मिलीं जबकि पिछले साल मिली ऐसी शिकायतों की संख्या 2,082 थी। उन्होंने बताया कि 2017 में ऐसी 1,637 शिकायतें प्राप्त हुई थीं जबकि 2016 में 1,359 शिकायतें मिली थीं। 2015 में ऐसी शिकायतों की संख्या 2,328 थी। 

Web Title: Over 10,500 rape and attempt to rape complaints received by NCW in last 5 yrs: WCD

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे