रामनवमी के मौके पर हरियाणा में मस्जिद पर फहराया गया भगवा झंडा, लगाए गए नारे, 5 गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: April 1, 2023 11:28 AM2023-04-01T11:28:27+5:302023-04-01T11:53:21+5:30

रामनवमी के इस मौके पर गुजरात के वडोदरा और पश्चिम बंगाल के हावड़ा समेत देश के कई और हिस्सों में हिंसा देखी गई है। मथुरा में भी रामनवमी पर्व के दौरान हिंसा देखने को मिली है।

On the occasion of Ram Navami saffron flag was hoisted on the mosque in Haryana sonipat slogans were raised 5 arrested | रामनवमी के मौके पर हरियाणा में मस्जिद पर फहराया गया भगवा झंडा, लगाए गए नारे, 5 गिरफ्तार

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsरामनवमी के मौके पर एक मस्जिद पर भगवा झंडा लहराने का एक मामला सामने आया है। यह घटना हरियाणा के सोनीपत में घटी है जिसमें पांच लोगों की गिरफ्तार की बात सामने आई है। बता दें कि इस रामनवमी के अवसर पर देश के कई हिस्सों में हिंसा हुई है।

चंड़ीगढ़:हरियाणा के सोनीपत में रामनवमी के दौरान एक मस्जिद में कथित रूप से भगवा झंडा फहराने का एक मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जानकारी के अनुसार, इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 

वहीं इस मामले में पुलिस को कुछ और आरोपियों की तलाश है जो इस घटना में शामिल थे। बता दें कि रामनवनी के अवसर देश के कई राज्यों में हिंसा देखने को मिली है। इस मौके पर गुजरात के वडोदरा और पश्चिम बंगाल के हावड़ा समेत देश के कई और जगहों से हिंसा की खबरें आई है। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि रामनवमी के मौके पर सोनीपत के खरखौदा में हिंदू संगठों द्वारा एक जुलूस निकला था। जुलूस के दौरान कुछ लोग इलाके के एक मस्जिद में घुसे थे और वहां पर भगवा झंडा लहरा दिया था। यही नहीं दावा यह भी है कि उन लोगों ने वहां नारे भी लगाए थे। ऐसे में इस पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। 

इस पर बोलते हुए एसीपी विपिन कादियान ने बताया कि "खरखोदा में कुछ लड़कों द्वारा धार्मिक झंडा फैराया गया था। हमने मामले में एफआईआर दर्ज़ कर ली है। मामले में पांच गिरफ़्तारी हुई हैं।" पुलिस को कुछ और लोगों की भी तलाश है जो इस मामले में शामिल थे और उनकी पहचान की जा रही है। ऐसे में खरखौदा में शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था बेकाबू न हो जाए, इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

रामनवमी पर देश के कई हिस्सों में हुई है हिंसा

बता दें कि रामनवमी के दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा देखने को मिली है। 30 मार्च को गुजरात के वडोदरा के फतेहापुर इलाके में निलकले जुलूस में पथराव किए गए जिसके बाद वहां हंगामा हो गया। यही नहीं इस दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी हिंसा देखने को मिली और यहां पर गाड़ियों को आग भी लगा दिया गया था। यूपी के मथुरा में भी काफी हंगामा हुआ था और यात्रा के दौरान कुछ लड़कों द्वारा मस्जिद के बगल वाले दुकान पर भगवा झंडा लहराने की बात सामने आई है। 
 

Web Title: On the occasion of Ram Navami saffron flag was hoisted on the mosque in Haryana sonipat slogans were raised 5 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे