सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर फोन चार्ज नहीं करें, पुलिस ने जारी किया परामर्श, जानें क्या है वजह

By भाषा | Published: September 15, 2022 07:49 PM2022-09-15T19:49:45+5:302022-09-15T19:52:36+5:30

ओडिशा पुलिस ने ट्वीट किया है, ‘‘अपने फोन सार्वजनिक स्थानों जैसे मोबाइल चार्जिंग स्टेशन, यूएसबी पावर स्टेशन आदि पर चार्ज ना करें। साइबर ठग आपके मोबाइल फोन से निजी सूचनाएं चुराना चाहते हैं और आपके फोन में मैलवेयर इंस्टाल करना चाहते हैं।’’

Odisha police cyber crime advisory people not charge phones public charging stations Data theft mobile handsets 'juice jacking' | सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर फोन चार्ज नहीं करें, पुलिस ने जारी किया परामर्श, जानें क्या है वजह

हैंडसेट चार्जिंग के दौरान आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डेटा चुरा सकते हैं।

Highlightsसार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर अपना फोन चार्ज नहीं करने की सलाह दी है।साइबर विशेषज्ञों का विचार है कि ‘जूस जैकिंग’ के जरिए मोबाइल हैंडसेट से डेटा चोरी संभव है। हैंडसेट चार्जिंग के दौरान आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डेटा चुरा सकते हैं।

भुवनेश्वरः ओडिशा में बढ़ते साइबर अपराधों को ध्यान में रखते हुए राज्य पुलिस ने बृहस्पतिवार को परामर्श जारी कर लोगों से सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर अपना फोन चार्ज नहीं करने की सलाह दी है।

सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर आधुनिक उपकरणों की मदद से मोबाइल हैंडसेट से डेटा चोरी की आशंकाओं के बीच पुलिस ने यह परामर्श जारी किया है। ओडिशा पुलिस ने ट्वीट किया है, ‘‘अपने फोन सार्वजनिक स्थानों जैसे मोबाइल चार्जिंग स्टेशन, यूएसबी पावर स्टेशन आदि पर चार्ज ना करें।

साइबर ठग आपके मोबाइल फोन से निजी सूचनाएं चुराना चाहते हैं और आपके फोन में मैलवेयर इंस्टाल करना चाहते हैं।’’ साइबर विशेषज्ञों का विचार है कि ‘जूस जैकिंग’ के जरिए मोबाइल हैंडसेट से डेटा चोरी संभव है। उन्होंने कहा कि ठग/धोखेबाज सार्वजनिक यूएसबी चार्जिंग स्टेशनों पर मैलवेयर लोड कर सकते हैं और हैंडसेट चार्जिंग के दौरान आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डेटा चुरा सकते हैं।

पुलिस ने कहा कि कई लोग अपना चार्जर और पावर बैंक रखते हैं लेकिल कई लोग बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल और अन्य सार्वजनिक जगहों पर लगे चार्जिंग स्टेशनों का उपयोग करते हैं। इससे पहले चार सितंबर को ओडिशा पुलिस ने ट्वीट करके लोगों को साइबर ठगों से सावधान किया था। भुवनेश्वर शहरी जिले में 2020 के 108 के मुकाबले 2021 में साइबर अपराध के 146 मामले दर्ज हुए हैं। 

Web Title: Odisha police cyber crime advisory people not charge phones public charging stations Data theft mobile handsets 'juice jacking'

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे