कोरोना वायरस के डर से नर्स का मकान करवाया खाली, कांग्रेस पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज

By भाषा | Published: March 29, 2020 05:26 PM2020-03-29T17:26:34+5:302020-03-29T17:28:19+5:30

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने नगर निगम के पार्षद के खिलाफ नर्स से घर खाली करवाने के मामले में अपराध दर्ज किया गया है। कांग्रेस पार्टी के पार्षद पर आरोप है कि उसने कोरोना वायरस से संक्रमण के डर के कारण नर्स पर मकान खाली करने का दबाव बनाया था।

Nurse house got vacant due to fear coronavirus, case filed against councilor in chhatishgarh | कोरोना वायरस के डर से नर्स का मकान करवाया खाली, कांग्रेस पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज

कोरोना वायरस के डर से नर्स का मकान करवाया खाली (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlights छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने नगर निगम के कांग्रेस पार्षद के खिलाफ नर्स से घर खाली करवाने के मामले में अपराध दर्ज किया गया है।कांग्रेस पार्टी के पार्षद पर आरोप है कि उसने कोरोना वायरस से संक्रमण के डर के कारण नर्स पर मकान खाली करने का दबाव बनाया था।

छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने नगर निगम के पार्षद के खिलाफ नर्स से घर खाली करवाने के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। कांग्रेस पार्टी के पार्षद पर आरोप है कि उसने कोरोना वायरस से संक्रमण के डर के कारण नर्स पर मकान खाली करने का दबाव बनाया था। मकान मालिक पार्षद ने हांलाकि इस आरोप से इंकार करते हुए कहा है कि नर्स से स्वयं मकान खाली किया है। बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के सिविल लाईंस थाने की पुलिस ने पार्षद सीताराम जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पार्षद के खिलाफ मामला एक निजी अस्पताल के डाक्टर की शिकायत पर किया है। डाक्टर उस अस्पताल के मालिक भी हैं। उन्होंने बताया कि डाक्टर ने पुलिस में शिकायत की थी कि जायसवाल ने नर्स को यह कहते हुए धमकाया था कि अस्पताल में काम करने वाले लोगों से वायरस का संक्रमण फैल सकता है। जायसवाल ने नर्स को मकान खाली करने के लिए एक दिन का समय दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डाक्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इधर पार्षद जायसवाल का कहना है कि उसके घर में किराएदार नर्स बीते गुरुवार को अपने गांव से आई और कहा कि वह नौकरी छोड़ना चाहती है तथा घर खाली कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने नर्स पर मकान खाली करने का दबाव नहीं बनाया था। उसे फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के सात मामले सामने आए हैं। इनमें बिलासपुर की एक महिला भी शामिल है। भाषा सं संजीव प्रशांत प्रशांत

Web Title: Nurse house got vacant due to fear coronavirus, case filed against councilor in chhatishgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे