नोएडाः फ्लैट देने के नाम पर महिला से 1.38 करोड़ रुपये की ठगी, सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2021 09:13 PM2021-06-17T21:13:40+5:302021-06-17T21:16:10+5:30

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सारिका गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 107 में चल रहे एक प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करने के ऐवज में उन्होंने 2020 में बिल्डर को 1,38,00,000 रुपए दिये थे।

Noida Woman cheated Rs 1-38 crore giving flat case filed against seven people uttar pradesh | नोएडाः फ्लैट देने के नाम पर महिला से 1.38 करोड़ रुपये की ठगी, सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ना तो फ्लैट दिया जा रहा है और ना ही उनके पैसे लौटाये जा रहे हैं।

Highlightsप्रीत सिंह सूरी, निर्मल सिंह, विधुर भारद्वाज, किंटी सूरी, नरेंद्र कौर सूरी, दीपक खुराना व संजीव आदि के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।रियल एस्टेट डवलपर से जुड़े सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

नोएडाः  फ्लैट देने के नाम पर कथित रूप से एक करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक महिला ने थाना सेक्टर-20 में एक रियल एस्टेट डवलपर से जुड़े सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सारिका गुप्ता ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 107 में चल रहे एक प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करने के ऐवज में उन्होंने 2020 में बिल्डर को 1,38,00,000 रुपए दिये थे लेकिन उन्हें ना तो फ्लैट दिया जा रहा है और ना ही उनके पैसे लौटाये जा रहे हैं।

चौहान ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्रीत सिंह सूरी, निर्मल सिंह, विधुर भारद्वाज, किंटी सूरी, नरेंद्र कौर सूरी, दीपक खुराना व संजीव आदि के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दहेज हत्या मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के डेरीन गांव में रहने वाली एक विवाहित महिला की कथित तौर पर दहेज के लिए हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपीयो को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। ईकोटेक-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि मनीषा नाम की महिला की शादी डेरीन गांव में हुई थी और 24 जनवरी को उसकी ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी।

इस मामले में उसकी मां यमुना देवी ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे संजय भाटी तथा मुकेश को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के दादरी थाना क्षेत्र की नई आबादी कॉलोनी में रहने वाली 20 वर्षीय एक महिला की मौत के मामले में उसके परिजन ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र की नई आबादी कॉलोनी में रहने वाली खुशबू का शव बुधवार रात उसके घर पर पंखे से लटका हुआ मिला था।

मृतका के ससुराल वालों ने पुलिस को बताया था कि उसने आत्महत्या की है। लेकिन मृतका के परिजन ने दादरी थाने में उसके पति आदिल, ससुर नूर मोहम्मद, सास आसमीन, जेठ राशिद, जेठानी रानी सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि परिजन ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही मृतका के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। आरोपियों की तलाश जारी है। 

Web Title: Noida Woman cheated Rs 1-38 crore giving flat case filed against seven people uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे