Noida slum fire: पिता राम और तीन बेटी 10 साल की आस्था, 7 साल की नैना और 5 वर्ष की आराध्या झुलसे, तीनों बेटी की मौत, सफदरजंग में जूझ रहा पिता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 31, 2024 04:49 PM2024-07-31T16:49:13+5:302024-07-31T16:50:17+5:30

Noida slum fire: चारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने नैना, आस्था और आराध्या को मृत घोषित कर दिया।

Noida slum fire Father Ram 10 year old Aastha, 7 year old Naina 5 year old Aaradhya burnt three daughters died in hospital father struggling death in Safdarjung | Noida slum fire: पिता राम और तीन बेटी 10 साल की आस्था, 7 साल की नैना और 5 वर्ष की आराध्या झुलसे, तीनों बेटी की मौत, सफदरजंग में जूझ रहा पिता

सांकेतिक फोटो

Highlightsदिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी। दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।झुग्गियों में आग फैलने से रोकी गई।

नोएडाः नोएडा के फेस-वन थानाक्षेत्र में बुधवार तड़के एक झुग्गी में आग लग गई जिससे तीन बच्चियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि तड़के करीब तीन बजकर 40 मिनट पर फेस-वन थाना क्षेत्र में सेक्टर आठ में दौलत राम की झुग्गी में आग लग गयी । उन्होंने बताया कि इस घटना में दौलत राम (32), उसकी तीन बेटियां आस्था (10), नैना (सात) एवं आराध्या (पांच) बुरी तरह से झुलस गए। उन्होंने बताया कि चारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने नैना, आस्था और आराध्या को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि दौलत राम को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तथा आसपास की झुग्गियों में आग फैलने से रोकी गई। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया। उनके अनुसार जब अग्निशमन कर्मियों ने झुग्गी के अंदर प्रवेश किया तो चारों लोग झुलसे अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि दौलत राम की पत्नी भी घटना के समय घर में सो रही थी, लेकिन वह बच गयी।

Web Title: Noida slum fire Father Ram 10 year old Aastha, 7 year old Naina 5 year old Aaradhya burnt three daughters died in hospital father struggling death in Safdarjung

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे