Noida Crime News: नोएडा निवासी ध्यान दें, इन 23 खूंखार नस्ल के कुत्तों को मत पाले!, बिक्री और प्रजनन पर रोक, उप्र सरकार ने दिया निर्देश, आदेश नहीं मानने पर जुर्माना लगेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2024 11:00 AM2024-03-28T11:00:15+5:302024-03-28T11:01:12+5:30

Noida Crime News: अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग की सिफारिश पर प्रदेश सरकार ने सभी स्थानीय निकायों और जिला प्रशासन को यह आदेश जारी किया है।

Noida residents pay attention do not keep these 23 dangerous dog breeds ban sale and breeding Uttar Pradesh government instructions fine imposed not following order | Noida Crime News: नोएडा निवासी ध्यान दें, इन 23 खूंखार नस्ल के कुत्तों को मत पाले!, बिक्री और प्रजनन पर रोक, उप्र सरकार ने दिया निर्देश, आदेश नहीं मानने पर जुर्माना लगेगा

सांकेतिक फोटो

Highlightsएक अप्रैल से यह नियम लागू हो जाएगा।शासन से जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन किया जाएगा।अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Noida Crime News: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में 23 खूंखार नस्ल के कुत्तों की बिक्री और प्रजनन पर रोक का आदेश जारी कर दिया गया है और जिला प्रशासन के आदेश का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विपिन अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि 23 खूंखार नस्ल के कुत्तों की बिक्री और प्रजनन पर रोक लगाई गई है और जिनके पास पहले से इन नस्लों के कुत्ते हैं उन्हें उनकी नसबंदी करानी होगी। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से यह नियम लागू हो जाएगा।

 

पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुत्तों की जिन नस्ल पर प्रतिबंध लगाया है उनमें पिटबुल टेरियर, रॉटविलर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोएरबोएल, कांगल, ओवचाकी की दो नस्ल, कोकेशियन शेफर्ड डॉग, सप्लार्निनैक, जापानी टोसा, अकिता, मास्टिफ्स, इओटवीलर, कैनेरिया, रोडेशियन रिजबैक, अक्बाश, वोल्फ डॉग, मॉस्को गार्ड, केन कोरो और टॉर्नजैक आदि शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग की सिफारिश पर प्रदेश सरकार ने सभी स्थानीय निकायों और जिला प्रशासन को यह आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि नोएडा समेत प्रदेश के अनेक शहरों से कुत्तों के हमले और लोगों को बुरी तरह काटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस बाबत पूछने पर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने बताया कि शासन से जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन किया जाएगा।

Web Title: Noida residents pay attention do not keep these 23 dangerous dog breeds ban sale and breeding Uttar Pradesh government instructions fine imposed not following order

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे