मजदूरों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें बिहार भेजने वाले गैंग का भंडाफोड़, लाखों कैश के साथ तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 21, 2020 03:14 PM2020-05-21T15:14:44+5:302020-05-21T15:14:44+5:30

नोएडा में पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को बस से अवैध रूप से बिहार ले जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने कहा, ‘‘बुधवार देर रात को थाना सेक्टर 49 पुलिस, सेक्टर 51 के पास जांच कर रही थी।

Noida police arrested three people for illegally taking migrant laborers to bihar | मजदूरों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें बिहार भेजने वाले गैंग का भंडाफोड़, लाखों कैश के साथ तीन गिरफ्तार

मजदूरों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें बिहार भेजने वाले गैंग का भंडाफोड़, लाखों कैश के साथ तीन गिरफ्तार

Highlightsनोएडा में पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को बस से अवैध रूप से बिहार ले जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं।पुलिस ने इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है तथा आरोपियों के पास से एक लाख रुपये बरामद किए हैं।

नोएडा। नोएडा में पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को बस से अवैध रूप से बिहार ले जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने कहा, ‘‘बुधवार देर रात को थाना सेक्टर 49 पुलिस, सेक्टर 51 के पास जांच कर रही थी।

तभी एक बस वहां आई। पुलिस ने बस रोककर जांच की। उसमें 54 सवारियां बैठी थीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बस चालक राजेश तथा कंडक्टर संदीप से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह बस बी के सोनी नामक व्यक्ति की है। यह व्यक्ति प्रवासी मजदूरों से मोटी रकम लेकर, उन्हें अवैध रूप से बिहार भेजता है।’’

उन्होंने बताया कि बस चालक बिहार जाने के लिए वैध पास दिखाने में असमर्थ रहा। सिंह ने बताया कि इसी बीच एक कार में सवार होकर वहां प्रिंस नामक व्यक्ति आया। उसने पुलिस को बताया कि वह बस के साथ बिहार तक जा रहा था और सोनी ने उसे बस में डीजल डलवाने के लिए एक लाख रुपए दिए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजेश, संदीप एवं प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है तथा आरोपियों के पास से एक लाख रुपये बरामद किए हैं। बस में सवार रामायण सिंह ने कहा कि सोनी ट्रेवल का मालिक अब तक हजारों मजदूरों को अवैध रूप से बिहार भेज चुका है।

वह लोगों से पोर्टल एवं अपने संपर्क सूत्रों के माध्यम से संपर्क करता है, तथा उन्हें बिहार भेजने के नाम पर मोटी रकम लेता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनी के चाचा उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में आरटीओ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Noida police arrested three people for illegally taking migrant laborers to bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे