Noida Crime News: पूर्व राज्यपाल भी नहीं बचे!, ना बैंक अकाउंट और ना ही OTP दी, साइबर ठगों ने 228360 रुपये निकाले, जानें कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2023 01:51 PM2023-12-01T13:51:14+5:302023-12-01T13:52:59+5:30

Noida Crime News: देश के पूर्व रक्षा सचिव राधा कृष्ण माथुर के बैंक अकाउंट से साइबर ठगों ने 2,28,360 रुपये निकाल लिए।

Noida Crime News former Governor of Ladakh former Defense Secretary Radha Krishna Mathur Cyber ​​​​thugs withdrew Rs 2,28,360 bank account JP Bish Town Society  | Noida Crime News: पूर्व राज्यपाल भी नहीं बचे!, ना बैंक अकाउंट और ना ही OTP दी, साइबर ठगों ने 228360 रुपये निकाले, जानें कहानी

सांकेतिक फोटो

Highlightsपूर्व रक्षा सचिव राधा कृष्ण माथुर ने बीती रात थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ना तो किसी को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दी थी और ना ही ओटीपी नंबर शेयर किया था।

Noida Crime News: नोएडा में जेपी बिश टाउन सोसायटी में रहने वाले लद्दाख के पूर्व राज्यपाल और देश के पूर्व रक्षा सचिव राधा कृष्ण माथुर के बैंक अकाउंट से साइबर ठगों ने 2,28,360 रुपये निकाल लिए। माथुर का कहना है कि ठगों ने उनके खाते से नेट बैंकिंग के सहारे रकम निकाली क्योंकि उन्होंने ना तो किसी को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दी थी और ना ही ओटीपी नंबर शेयर किया था।

थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि सेक्टर 128 स्थित जेपी बिश टाउन सोसायटी में रहने वाले लद्दाख के पूर्व उप राज्यपाल एवं भारत सरकार के पूर्व रक्षा सचिव राधा कृष्ण माथुर ने बीती रात थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके खाते से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से धोखाधड़ी करके दो लाख 28 हजार 360 रुपए निकाल लिए। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने ना तो किसी को अपने बैंक की जानकारी दी थी, ना ही उन्होंने किसी से कोई ओटीपी नंबर साझा किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: Noida Crime News former Governor of Ladakh former Defense Secretary Radha Krishna Mathur Cyber ​​​​thugs withdrew Rs 2,28,360 bank account JP Bish Town Society 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे