NOIDA Crime News: दोस्त-दोस्त ना रहा!, चार युवक ने गला दबाकर फ्रेंड यश की हत्या की, पांच-छह फुट गहरा गड्ढा खोदकर शव दफनाया, 26 फरवरी से अपना फोन नहीं उठा रहा था छात्र...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 29, 2024 12:35 PM2024-02-29T12:35:10+5:302024-02-29T16:57:11+5:30

NOIDA Crime News:दादरी स्थित निजी विश्वविद्यालय में बीबीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र यश मित्तल के परिजनों ने 27 फरवरी को शिकायत दर्ज करायी थी कि बेटा 26 फरवरी से अपना फोन नहीं उठा रहा है और न ही वह विश्वविद्यालय के छात्रावास में है।

NOIDA Crime News dost-dost no more Four youths strangled their friend Yash to death buried body digging five-six feet deep pit student not picking up his phone since February 26 family members had lodged complaint on February 27 | NOIDA Crime News: दोस्त-दोस्त ना रहा!, चार युवक ने गला दबाकर फ्रेंड यश की हत्या की, पांच-छह फुट गहरा गड्ढा खोदकर शव दफनाया, 26 फरवरी से अपना फोन नहीं उठा रहा था छात्र...

सांकेतिक फोटो

Highlightsपरिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की बरामदगी के लिए पुलिस के कई दल गठित किए गए। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर यश के एक दोस्त रचित को अमरोहा के गजरौला से हिरासत में लिया। साथी शुभम उपाध्याय, सुशांत और सुमित प्रधान ने यश को पार्टी करने के लिए अमरोहा बुलाया था।

NOIDA Crime News: ग्रेटर नोएडा में 20 वर्षीय बीबीए के छात्र की झगड़े के बाद चार दोस्तों ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को अमरोहा में एक खेत में गड्ढा खोद कर गाड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बुधवार शाम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में तीनों के पैरों में गोली लगी है। अधिकारियों ने बताया कि छात्र और आरोपी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला इलाके के रहने वाले हैं। हत्या की वरदात मंगलवार रात की है। कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले छात्र ने ग्रेटर नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय में बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की डिग्री के लिए दाखिला लिया था।

पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मिया खान ने कहा कि जब वह सोमवार को वापस नहीं लौटा तो स्थानीय दादरी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। खान ने कहा ,‘‘ 27 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि बेनेट यूनिवर्सिटी का छात्र यश मित्तल 26 फरवरी से हॉस्टल नहीं लौटा है। इस मामले की जांच के लिए तुरंत पुलिस टीम गठित की गईं।

जब सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई तो पता चला कि वह फोन पर बात करते हुए कार में सवार होकर विश्वविद्यालय परिसर से बाहर निकला था।’’ अधिकारी ने बताया कि बाद में कॉल डेटा रिकॉर्ड की भी जांच की गई जिससे पुलिस कुछ संदिग्धों तक पहुंची जिसमें उनका दोस्त रचित नागर भी शामिल था।

नागर ने ही पुलिस को गजरौला में एक पार्टी के बारे में बताया था जहां मित्तल को उनके दोस्तों ने आमंत्रित किया था। खान ने कहा, ‘‘आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 27 फरवरी को यश की हत्या कर दी थी, लेकिन पुलिस और उसके परिवार को गुमराह करने के लिए उन्होंने 28 फरवरी को फिरौती के संदेश भेजे।’’

पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं - पहली हत्या, आपराधिक साजिश और सबूत नष्ट करने की और दूसरी मुठभेड़ के बाद हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: NOIDA Crime News dost-dost no more Four youths strangled their friend Yash to death buried body digging five-six feet deep pit student not picking up his phone since February 26 family members had lodged complaint on February 27

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे