NOIDA Crime News: गुहार लगाते रहे बुजुर्ग दंपति, कार समेत क्रेन से उठाया, नोएडा में पार्किंग संचालकों की दबंगई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2024 11:34 AM2024-03-21T11:34:46+5:302024-03-21T11:35:31+5:30

NOIDA Crime News: नोएडा शहर में की गई पार्किंग संचालकों की दबंगई को लेकर शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

NOIDA Crime News 2 Senior Citizens couple along with car lifted by crane bullying of parking operators video viral on social media | NOIDA Crime News: गुहार लगाते रहे बुजुर्ग दंपति, कार समेत क्रेन से उठाया, नोएडा में पार्किंग संचालकों की दबंगई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

file photo

Highlightsसोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कार को दंपति सहित क्रेन से उठा कर ले जा रहे है।अधिकारियों के अनुसार कई बार उक्त एजेंसी को चेतावनी दी गई थी।

NOIDA Crime News: औद्योगिक शहर नोएडा में पार्किंग संचालकों की दबंगई आये दिन सामने आती रहती है। उनकी दबंगई का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हो गया। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग दंपति कार में बैठे हुए है। पार्किंग संचालक जबरन उनकी कार को दंपति सहित क्रेन से उठा कर ले जा रहे है। नोएडा शहर में की गई पार्किंग संचालकों की दबंगई को लेकर शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया के उपयोगकर्ता इस घटना को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

वहीं, नोएडा प्राधिकरण ने इस मामले में कठोर कदम उठाते हुए पार्किंग का संचालन करने वाली कंपनी मैसर्स एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन को नोटिस दिया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सुमन राज के अनुसार कंपनी को काली सूची में डालने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कंपनी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

उसे काली सूची में डाला गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार क्रेन संचालक के इस कृत्य से नोएडा प्राधिकरण की छवि धूमिल हुई है। अधिकारियों के अनुसार कई बार उक्त एजेंसी को चेतावनी दी गई थी, लेकिन वह अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही थी।

Web Title: NOIDA Crime News 2 Senior Citizens couple along with car lifted by crane bullying of parking operators video viral on social media

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे