नोएडा: होटल के कमरे में महिला का खून से लथपथ शव मिला, सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान, पुरुष मित्र हिरासत में, जानें क्या है पूरा माजरा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 1, 2023 02:22 PM2023-04-01T14:22:29+5:302023-04-01T14:27:43+5:30
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने शनिवार को बताया कि एक व्यक्ति 36 वर्षीय महिला को लेकर थाना क्षेत्र के छीजारसी गांव स्थित एक होटल में आया और रात्रि में दोनों वहीं रुके।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के एक होटल के एक कमरे से एक महिला का शव मिला है। पुलिस ने मामले में उसके पुरुष मित्र को हिरासत में लिया है। थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने शनिवार को बताया कि एक व्यक्ति 36 वर्षीय महिला को लेकर थाना क्षेत्र के छीजारसी गांव स्थित एक होटल में आया और रात्रि में दोनों वहीं रुके।
उन्होंने बताया कि देर रात महिला का लहूलुहान शव होटल के कमरे में मिला है। मान ने बताया कि महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, महिला के पुरुष मित्र को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
उप्र: व्यक्ति ने पत्नी की लोहे की छड़ से पीट-पीट कर हत्या की, गिरफ्तार
महराजगंज जिले के मेदनीपुर गांव में घरेलू विवाद में लोहे की छड़ से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान हेमंत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हेमंत शराब पीने का आदि है जिसपर उसकी पत्नी प्रतिभा (35) आपत्ति करती थी। घुघली थाने के प्रभारी नीरज राय ने बताया कि शुक्रवार रात को मेदनीपुर गांव में हेमंत और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ जिसके बाद पति ने लोहे की छड़ से अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीटा। घायल प्रतिभा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।