Nirbhaya Case: निर्भया के दोषियों की फांसी में 3 दिन बचे, अक्षय का परिवार कर सकता आखिरी मुलाकात

By भाषा | Published: March 17, 2020 05:32 AM2020-03-17T05:32:42+5:302020-03-17T05:32:42+5:30

अधिकारियों ने बताया कि मुकेश, पवन और विनय अपने-अपने परिवारों से आमने-सामने की मुलाकात कर चुके हैं जबकि अक्षय का परिवार उससे मिलने अबतक नहीं आया है।

Nirbhaya Case: convicts Akshay's family can meet last time | Nirbhaya Case: निर्भया के दोषियों की फांसी में 3 दिन बचे, अक्षय का परिवार कर सकता आखिरी मुलाकात

निर्भया केस (फाइल फोटो)

Highlightsजेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोषी को परिवार से आमने-सामने मुलाकात करने का मौका दिया जाता है ताकि न केवल वह उनके साथ बातचीत कर सके बल्कि गले आदि भी लगा सके। जेल अधिकारियों ने बताया कि अक्षय की पत्नी ने उससे फरवरी में मुलाकात की थी।

नयी दिल्ली: निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले के चारों दोषियों को फांसी देने में मात्र 3 (17,18 और 19 मार्च) दिन बचे हैं। ऐसे में एक दोषी अक्षय कुमार सिंह का परिवार अगले दो दिन में उससे आखिरी मुलकात कर सकता है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि दिल्ली की अदालत की ओर से इस महीने के शुरुआत में जारी आदेश के मुताबिक चारों दोषियों-मुकेश कुमार सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा(26) और अक्षय कुमार सिंह (31)- को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे एक साथ फांसी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन ने नया मौत वारंट जारी होने के बाद परिवारों को पत्र लिखा है। बता दें कि तीन बार उनकी फांसी टल चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि मुकेश, पवन और विनय अपने-अपने परिवारों से आमने-सामने की मुलाकात कर चुके हैं जबकि अक्षय का परिवार उससे मिलने अबतक नहीं आया है। जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोषी को परिवार से आमने-सामने मुलाकात करने का मौका दिया जाता है ताकि न केवल वह उनके साथ बातचीत कर सके बल्कि गले आदि भी लगा सके।

उन्होंने बताया, ‘‘तिहाड़ जेल की नियमावली के तहत यह जेल प्रशासन के लिए बाध्यकारी है कि वह कैदियों को फांसी से पहले परिवार और दोस्तों से मुलाकात की सुविधा दे।’’  अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने अक्षय कुमार सिंह को पत्र लिखकर फांसी से पहले अंतिम मुलाकात की तारीख पूछी थी। जेल अधिकारियों ने बताया कि अक्षय की पत्नी ने उससे फरवरी में मुलाकात की थी।

हालांकि, उसने फोन पर पत्नी से बात की थी और एक-दो दिन में उसका परिवार मुलाकात करने जेल आ सकता है। जेल प्रशासन ने बताया कि फांसी देने वाला पवन जल्लाद फांसी की तारीख से तीन दिन पहले मंगलवार शाम को तिहाड़ जेल पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि दोषियों का स्वास्थ्य परीक्षण रोजाना एक बार किया जाता है और उन्हें नियमित तौर पर परामर्श भी दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा निर्भया से 16 दिसंबर 2012 की रात चलती बस में छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म के साथ क्रूरता की थी। चारों आरोपियों और एक नाबालिग समेत छह लोगों को दोषी ठहराया गया था। छठे आरोपी राम सिंह ने मामले की सुनवाई के शुरुआत में ही तिहाड़ जेल में कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नाबालिग को तीन साल सुधार गृह में रहने के बाद 2015 में रिहा कर दिया गया था।  

Web Title: Nirbhaya Case: convicts Akshay's family can meet last time

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे