NIA को मिली बड़ी कामयाबी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के 2 सहयोगी मुंबई में हुए गिरफ्तार, आज होंगे कोर्ट में पेश

By आजाद खान | Published: May 13, 2022 09:28 AM2022-05-13T09:28:58+5:302022-05-13T11:13:02+5:30

आपको बता दें कि जिन दो आरोपियों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने गिरफ्तार किया है, उन पर जबरन वसूली, नशीले पदार्थों की तस्करी और हिंसक आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप है।

NIA continues strict action against Dawood Ibrahim 2 associates underworld don arrested Mumbai Interpol pakistan d company chota shakeel | NIA को मिली बड़ी कामयाबी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के 2 सहयोगी मुंबई में हुए गिरफ्तार, आज होंगे कोर्ट में पेश

NIA को मिली बड़ी कामयाबी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के 2 सहयोगी मुंबई में हुए गिरफ्तार, आज होंगे कोर्ट में पेश

Highlightsनेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर जबरन वसूली, नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इससे पहले 09 मई को एनआईए ने दाऊद इब्राहिम के करीब 20 ठिकानों पर भी छापा मारा था।

NIA on Dawood Ibrahim: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग डी कंपनी का अवैध कामकाज देखते थे। एनआईए अब इन लोगों को आज स्पेशल NIA कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी की मांग करेगी। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों पर जबरन वसूली, नशीले पदार्थों की तस्करी और हिंसक आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उन में 59 साल के आरिफ अबुबकर शेख और 51 साल का शब्बीर अबुबकर शेख शामिल है। आपको बता दें कि इससे पहले एनआईए ने 09 मई को दाऊद इब्राहिम के करीब 20 ऐसे ठिकानों पर छापा मारा जहां पर उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन के सहयोगियों के मौजूद होने का शक था। इस दिन जिन इलाकों में छापेमारी हुई थी उन में मुंबई के नागपाड़ा, गोरेगाव, बोरीवली, सांताक्रुज, मुम्ब्रा और भिंडी बजार शामिल है। 

इंटरपोल ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस

आपको बता दें कि छोटा शकील के खिलाफ इंटरपोल ने भी रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। यह नोटिस पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय आपराधिक सिंडिकेट चलाने के आरोप में जारी किया गया है।  शकील पर जबरन वसूली, तस्करी और हिंसक आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इस सिलसिले में एनआईए ने इसी महीने मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन के शॉर्प शूटर्स और तस्करों के अड्डों पर छापा मारा था। यह गिरफ्तारी इस छापे मारी के बाद हुई है।  

गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने दाऊद इब्राहिम पर दर्ज किया था केस

आपको बता दें कि इससे पहले गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने दाऊद इब्राहिम पर केस दर्ज किया था जिस को लेकर जांच के साथ इसी महीने छापेमारी भी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एएमआई केवल दाऊद इब्राहिम पर ही नहीं बल्कि छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, दाऊद की मृत बहन हसीव पारकर के गतिविधियों पर भी एक्शन ली थी। बताया जाता है कि भारत में दाऊद के गैरकानूनी धंधों को छोटा शकील, जावेद चिकना, इकबाल मिर्ची और अन्य लोगों ने मिलकर खड़ा किया था। ये रसूखदार और बड़े बिजनेसमैन को निशाना बनाकर उनसे वसूली के साथ और भी अपराध करते थे। इन सब मामलों के अलावा दाऊद इब्राहिम पर और भी देश विरोधी अपराध को अंजाम देने का आरोप है। ऐसे में एएनआई द्वारा यह छापेमारी के बाद छोटा शकील की गिरफ्तारी हुई थी। 

Web Title: NIA continues strict action against Dawood Ibrahim 2 associates underworld don arrested Mumbai Interpol pakistan d company chota shakeel

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे