दलित को अगवा कर पिला दी शराब, फिर पेशाब कर उसे भी किया पीने को विवश; पीड़ित की शिकायत पर दो आरोपी गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: February 1, 2022 09:29 AM2022-02-01T09:29:39+5:302022-02-01T09:52:07+5:30

इस मामले में आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 365 और 382 सहित एससी/एसटी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

news rajasthan churu district dalit man beaten kidnapped forced drink liquor urine upper case two arrested rests escaped case registered | दलित को अगवा कर पिला दी शराब, फिर पेशाब कर उसे भी किया पीने को विवश; पीड़ित की शिकायत पर दो आरोपी गिरफ्तार

दलित को अगवा कर पिला दी शराब, फिर पेशाब कर उसे भी किया पीने को विवश; पीड़ित की शिकायत पर दो आरोपी गिरफ्तार

Highlightsराजस्थान के चूरू में एक दलित के साथ मारपीट करने और पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है।पुलिस इस घटना के पीछे आपसी रंजिश बता रही है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जयपुर:राजस्थान के चूरू जिले में आपसी रंजिश के कारण एक दलित को पहले अगवा कर उसे खूब पीटा फिर उस पर पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 27 जनवरी को पीड़ित राकेश मेघवाल को उसके घर से अगवा कर एक सुनसान जगह पर ले गए और फिर उसे वहां पेशाब पीने को मजबूर किया था। मामले में मेघवाल के पुलिस से शिकायत के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। मेघवाल का यह भी आरोप है कि वे उसके जाति को लेकर गालियां भी दिए थे। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, उमेश जाट ने जाट समुदाय के सात अन्य लोगों राजेश, राकेश, ताराचंद, बीरबल, अक्षय, बिदादीचंद और दिनेश के साथ 26 जनवरी को उसके घर आए थे और पीड़ित को उठाकर एसयूवी में एक सुनसान जगह ले गए थे। आरोपियों ने मेघवाल को पहले शराब पीने के लिए मजबूर किया और फिर शराब की खाली बोतलों में पेशाब कर उसे जबरन पीलाया। इसके बाद उन लोगों ने उसके साथ मारपीट किया और फिर उसे घर छोड़ गए। 

मेघवाल का यह भी आरोप है कि उन लोगों ने उसे जातिवादी गालियां भी दी थी और अपमानित करते हुए कहा कि उन्हें (दलितों को) जाट समुदाय के साथ टकराव की हिम्मत करने के लिए सबक सिखाया है।

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, पीड़ित मेघवाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस सिलसिले में उमेश और बीरबल नामक दो आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। इसमें शामिल अन्य फरार आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 365 और 382 सहित एससी/एसटी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। 

आपसी रंजिश का है मामला

पीड़ित का कहना है कि उनके साथ पिछले साल होली पर एक विवाद हुआ था जिसके कारण ही हो सकता है कि वे इससे बदला लिए हैं। उसके अनुसार, पिछले साल होली पर जब वह वाद्ययंत्र बजा रहा था तो आरोपियों ने उस पर कथित टिप्पणियां की थी जिसके बाद उन लोगों में विवाद हुआ था। पीड़ित का कहना है कि हो सकता है कि वे इसी कारण उसके साथ ऐसा सलूक किए हैं। इस मामले जांच अधिकारी और रतनगढ़ के सर्किल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा, ‘‘इस बात की पुष्टि हो गई है कि पीड़ित को पीटा गया था और इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।’’

Web Title: news rajasthan churu district dalit man beaten kidnapped forced drink liquor urine upper case two arrested rests escaped case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे