तेज स्पीड मिनीवैन ने दूसरी गाड़ी को मारी जबरदस्त टक्कर, 5 की ऑन स्पॉट मौत, 10 लोग घायल

By आजाद खान | Published: January 9, 2022 10:46 AM2022-01-09T10:46:57+5:302022-01-09T11:07:44+5:30

गुजरात पुलिस का कहना है कि यह घटना उस समय घटी जब सभी मृतक मिनीवैन में सवार होकर पास के एक मंदिर में जा रहे थे।

news crime ahmedabad road accident killed 5 people many injured when a minivan collided with unknown vehicle | तेज स्पीड मिनीवैन ने दूसरी गाड़ी को मारी जबरदस्त टक्कर, 5 की ऑन स्पॉट मौत, 10 लोग घायल

तेज स्पीड मिनीवैन ने दूसरी गाड़ी को मारी जबरदस्त टक्कर, 5 की ऑन स्पॉट मौत, 10 लोग घायल

Highlightsअहमदाबाद जिले में एक मिनीवैन और अज्ञात गाड़ी के टक्कर हो जाने से 5 लोगों की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि तेज स्पीड से चल रही मिनीवैन ने ही अज्ञात गाड़ी को टक्कर मारी थी। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

अहमदाबाद:गुजरात के अहमदाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है वहीं दस लोगों के घायल होने के भी बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण हुई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह टक्कर मिनीवैन और एक अज्ञात गाड़ी के बीच में हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ यह टक्कर

पुलिस के अनुसार, यह हादसा अहमदाबाद जिले के ढोलका कस्बे के पास घटी है। इसमें एक मिनीवैन और एक अज्ञात वाहन की टक्कर हुई है जिससे मौके पर ही पांच लोगों की जान चली गई और करीब दस लोग घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ढोलका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कुछ लोग वैन में सवार होकर वडोदरा से बोटाद जिले के एक मंदिर जा रहे थे, तभी राज्य के एक राजमार्ग पर शनिवार शाम यह हादसा हुआ है। अधिकारी ने इस पर बोलते हुए कहा, ‘‘तेज गति से चल रही मिनीवैन ने एक अन्य वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 10 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।’’ 

मिनीवैन चालक की भी मौत हो गई

बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन महिलाएं और दो पुरुष की मौत हो गई है। मामले में पुलिस का यह भी कहने है कि मरने वालों में मिनीवैन चालक की भी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने बताया कि हताहतों की आयु 27 से 48 वर्ष के बीच है। 

Web Title: news crime ahmedabad road accident killed 5 people many injured when a minivan collided with unknown vehicle

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे