New Scam Alert: फ्रॉड का नया तरीका, हो जाएं अलर्ट, ऐसे दिया धोखा और चंद सेंकेड में रुपया लेकर गायब, देखिए वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2025 20:33 IST2025-07-09T19:51:02+5:302025-07-09T20:33:02+5:30

New Scam Alert: भारतीय युवक ने कपड़े की दुकान पर ग्राहक और दुकानदार दोनों होने का नाटक किया और चंद सेकंड में नकदी लेकर फरार हो गया।

'New Scam Alert' Man Tricks Customer And Vendor Pretending Both Disappears With Cash In Seconds Watch Video watch | New Scam Alert: फ्रॉड का नया तरीका, हो जाएं अलर्ट, ऐसे दिया धोखा और चंद सेंकेड में रुपया लेकर गायब, देखिए वीडियो

file photo

Highlightsएक वायरल वीडियो में घोटाला सामने आया है।मासूमों को लूटने के नए-नए तरीके भी सीख रहे हैं।

New Scam Alert: रोज करोड़ों रुपये की गोरखधंधा जारी है। डिजिटल अरेस्ट कर पैसों का गबन हो रहा है। फ्रांड का नया तरीका रोज देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे नागरिक दिन-ब-दिन किसी भी तरह के धोखेबाज़ों से बचने के लिए ज़्यादा समझदार होते जा रहे हैं, चाहे वह ऑनलाइन हो, स्थानीय बाज़ार में हो या कहीं और। लेकिन धोखेबाज़ अपने नाम के अनुरूप, मासूमों को लूटने के नए-नए तरीके भी सीख रहे हैं। एक वायरल वीडियो में घोटाला सामने आया है। जिसमें भारतीय युवक ने कपड़े की दुकान पर ग्राहक और दुकानदार दोनों होने का नाटक किया और चंद सेकंड में नकदी लेकर फरार हो गया।


दुकानदार या ग्राहक? दोनों! यह वीडियो @theindianbreakdown ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें एक व्यस्त कपड़ों की दुकान दिखाई दे रही है, हालाँकि यह दुकान भारत में है। एक युवक दुकानदार और ग्राहकों के बीच प्लेटफॉर्म पर बैठा है, जिससे उसे दोनों भूमिकाओं में फिट होने के लिए पर्याप्त जगह मिल रही है।

वीडियो में एक जगह वह महिला ग्राहकों से ऐसे बात करता है जैसे वह कोई दुकानदार हो, जबकि अगले ही पल वह दुकानदार से ऐसे बात करता है जैसे वह ग्राहकों के साथ हो। वीडियो के अंत में महिला चोर को नकदी सौंपती है, जबकि दुकानदार कपड़े ठीक करने में व्यस्त दिखाई देता है। युवक चुपचाप नकदी गिनते हुए दुकान से बाहर चला जाता है और दुकान से बाहर निकलते ही भाग जाता है।

कमेंट सेक्शन में लोगों ने मज़ेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है। एक यूज़र ने लिखा, "उसके मेहनत के पैसे हैं भाई।" वहीं एक ने लिखा, "गुस्सा नहीं गर्व सा हो रहा है बंदे पे।" एक ने लिखा, "भारत असाधारण लोगों से भरा है।" एक अन्य ने टिप्पणी की, "ग्राहक को धोखा दिया वो ठीक है, लेकिन दुकानदार को भी।"

Web Title: 'New Scam Alert' Man Tricks Customer And Vendor Pretending Both Disappears With Cash In Seconds Watch Video watch

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे