NCP leader pune: पैसा ही सबकुछ!, 2 बहन और 2 बहनोई ने पूर्व पार्षद और भाई वनराज आंदेकर को मार डाला, मोटरसाइकिलों पर सवार 9 लोग ने पहले गोली मारी फिर गले-सिर को काटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2024 06:00 PM2024-09-02T18:00:16+5:302024-09-02T18:01:10+5:30

NCP leader pune: पुलिस ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिलों पर सवार आठ. नौ लोग नाना पेट इलाके में पहुंचे और आंदेकर पर हमला कर दिया।

NCP leader pune People hungry land money 2 sister 2 brothers-in-law killed former councilor brother Vanraj Andekar 9 people motorcycles first shot then cut throats heads | NCP leader pune: पैसा ही सबकुछ!, 2 बहन और 2 बहनोई ने पूर्व पार्षद और भाई वनराज आंदेकर को मार डाला, मोटरसाइकिलों पर सवार 9 लोग ने पहले गोली मारी फिर गले-सिर को काटा

file photo

Highlights गले तथा सिर पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया।पुलिस ने मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए कई टीमें गठित कीं। धारदार हथियारों से आई चोटों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा।

NCP leader pune: पुणे नगर निगम के पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर की निर्मम हत्या की जांच कर रही पुलिस ने उनकी दो बहनों और दो बहनोइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। हत्या का कारण पुरानी रंजिश, पारिवारिक और संपत्ति संबंधी विवाद माना जा रहा है। पुणे नगर निगम को राज्य प्रशासन के अधीन लाये जाने से पहले आंदेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अविभाजित) से जुड़े थे। पुलिस ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिलों पर सवार आठ. नौ लोग नाना पेट इलाके में पहुंचे और आंदेकर पर हमला कर दिया।

आंदेकर पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं और उनके गले तथा सिर पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा ने कहा, ‘‘हमने हमले के सिलसिले में मृतक की दो बहनों और बहनोइयों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि हमले के कारणों की जांच अभी बाकी है, लेकिन प्राथमिक जांच से पुरानी दुश्मनी और पारिवारिक तथा संपत्ति संबंधी विवाद का संकेत मिलता है।’’ आरोपियों की पहचान जयंत कोमकर, गणेश कोमकर, कल्याणी और संजीवनी के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंदेकर के परिवार के सदस्यों द्वारा प्राथमिकी में चारों की संलिप्तता का आरोप लगाए जाने के बाद गिरफ्तारियां की गईं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच विवाद रविवार को पुलिस थाने तक पहुंच गया था और घरेलू मामला होने के कारण निरोधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस ने मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए कई टीमें गठित कीं।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंदूक और धारदार हथियारों से आई चोटों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पाटिल ने कहा कि गवाहों ने दावा किया था कि कुछ गोलियां चलाई गईं, लेकिन आंदेकर के सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से चोटें आईं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘मृतक के कपड़ों से एक खाली कारतूस मिला है।’’

Web Title: NCP leader pune People hungry land money 2 sister 2 brothers-in-law killed former councilor brother Vanraj Andekar 9 people motorcycles first shot then cut throats heads

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे