Navratri festival Surat: 17 वर्षीय लड़की से 3 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार, दोस्त को भगाया और हैवानियत करने के बाद 2 फोन लेकर भागे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 9, 2024 04:31 PM2024-10-09T16:31:50+5:302024-10-09T16:32:41+5:30

Navratri festival Surat: वारदात के कुछ दिन पहले वडोदरा के बाहरी इलाके में एक अन्य नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था।

Navratri festival Surat 17-year-old girl gang-raped 3 people chased away friend and after committing brutality, ran away with 2 phones | Navratri festival Surat: 17 वर्षीय लड़की से 3 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार, दोस्त को भगाया और हैवानियत करने के बाद 2 फोन लेकर भागे

सांकेतिक फोटो

Highlightsकोचिंग कक्षा के बाद मित्रों से मिलने के लिए ‘किम’ गई थी।रात करीब साढ़े 10 बजे अपने दो दोस्तों के साथ आईसक्रीम खाई।बोरसारा गांव के पास सुनसान जगह पर बैठे हुए थे तभी तीन व्यक्ति उनके पास आए।

Navratri festival Surat:गुजरात के सूरत जिले में नवरात्रि उत्सव के दौरान दोस्तों के साथ गई 17 वर्षीय लड़की से तीन लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितेश जोयसर ने कहा कि मंगरोल तालुका में मोटा बोरसारा गांव के बाहरी हिस्से में एक सुनसान इलाके में नाबालिग लड़की के साथ मंगलवार रात करीब 11 बजे दुष्कर्म किया गया। घटनास्थल कोसम्बा थाना क्षेत्र के तहत आता है। इस वारदात के कुछ दिन पहले वडोदरा के बाहरी इलाके में एक अन्य नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था।

उस वक्त वह भी अपने दोस्तों के साथ बाहर गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया, “ नाबालिग लड़की अपनी कोचिंग कक्षा के बाद अपने मित्रों से मिलने के लिए ‘किम’ गई थी। रात करीब साढ़े 10 बजे उसने अपने दो दोस्तों के साथ आईसक्रीम खाई। वह और उसके दो (पुरुष) मित्र मोटा बोरसारा गांव के पास सुनसान जगह पर बैठे हुए थे तभी तीन व्यक्ति उनके पास आए।”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों ने लड़की को पकड़ लिया जबकि उसके दोस्त वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने लड़की के साथ बलात्कार किया और फिर उसका तथा उसके दोस्तों के फोन लेकर फरार हो गए। जोसयार ने बताया, “ एक बाइक जब्त की गई है तथा दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

उनके पकड़े जाने के बाद हम तीसरे आरोपी को भी पकड़ लेंगे।” उन्होंने बताया कि लड़की के दोस्तों ने वहां से भागते हुए स्थानीय लोगों को इस बाबत जानकारी दी जो आंधे घंटे के अंदर इलाके में पहुंच गए और खोज अभियान शुरू किया। इस बीच पुलिस को भी सूचित किया गया।

जोयसर ने बताया कि सुबूत इकट्ठा करने के लिए श्वान दस्ते एवं फॉरेंसिक दलों को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं में आरोपियों के मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: Navratri festival Surat 17-year-old girl gang-raped 3 people chased away friend and after committing brutality, ran away with 2 phones

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे