10 रुपए के सिक्के ने ले ली दुकानदार की जान, पीट - पीट कर कर दी गयी हत्या

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 13, 2018 08:33 AM2018-11-13T08:33:16+5:302018-11-13T08:33:16+5:30

मृतक सईद अहमद अब्दुल हामिद कई वर्षों से सरदार चौक पर पान की दुकान चला रहे थे. शुक्रवार रात 8 बजे एक शख्स उनकी दुकान पर आया और तंबाकू की पैकेट मांगने लगा.

Nashik Crime News: Shopkeeper was killed over a fight on 10 rupee coin with customer | 10 रुपए के सिक्के ने ले ली दुकानदार की जान, पीट - पीट कर कर दी गयी हत्या

10 रुपए के सिक्के ने ले ली दुकानदार की जान, पीट - पीट कर कर दी गयी हत्या

नासिक, 13 नवंबर: सिक्कों के चलन को लेकर अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लोग अक्सर 10 रुपए का सिक्का नकली होने का कारण बताकर लेना नहीं चाहते. नासिक के निकट मालेगांव में 10 रुपए के सिक्के को लेकर एक दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि ग्राहक ने दुकानदार पर हमला कर दिया और इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

मालेगांव में अज्ञात शख्स ने पान दुकान के मालिक सईद अहमद अब्दुल हामिद (53) की पिटाई कर दी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. मृतक सईद अहमद अब्दुल हामिद कई वर्षों से सरदार चौक पर पान की दुकान चला रहे थे. शुक्रवार रात 8 बजे एक शख्स उनकी दुकान पर आया और तंबाकू की पैकेट मांगने लगा. शख्स ने इसके एवज में 20 रुपए दिए और हामिद ने उसे 10 रुपये का सिक्का लौटाया. हालांकि, हमलावर ने दुकानदार से कहा कि वह उन्हें 10 रु पए का नोट दे न कि सिक्का. इसे लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और नौबत हाथापाई तक आ गई.

अधमरा होते तक पीटा: विवाद बढ़ने पर अज्ञात शख्स ने हामिद पर हमला कर दिया. उनके चेहरे पर गहरे घाव लगे, जिनसे काफी खून बहने लगा. घटना के बाद आस-पास खड़े लोगों ने खून से लथपथ हामिद को मनमाड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

हमलावर के साथ कई अन्य लोग मौजूद थे: मालेगांव सिटी पुलिस थाने के पीआई वी.एन. ठाकुरवाड़ मामले की जांच कर रहे हैं. शेख मुजफ्फर मुस्तफा पूरी घटना के गवाह हैं, जिन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया है कि हमलावर के साथ कई अन्य लोग मौजूद थे. पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है. 

Web Title: Nashik Crime News: Shopkeeper was killed over a fight on 10 rupee coin with customer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे