Nagpur Railway Station: नागपुर स्टेशन में घुसी आतंकियों की वैन!, सशस्त्र जवानों ने घेरकर किया गिरफ्तार, जानें क्या है माजरा

By आनंद शर्मा | Published: July 8, 2023 09:17 PM2023-07-08T21:17:24+5:302023-07-08T21:18:58+5:30

Nagpur Railway Station: हथियारबंद पुलिस का जमघट, मारुति वैन और उससे युवकों को गिरफ्तार किए जाने का यह पूरा वाक्या देखकर यात्री घबरा गए.

Nagpur Railway Station Terrorist van entered Nagpur station Armed jawans surrounded arrested Mock drill happened railway passengers got scared | Nagpur Railway Station: नागपुर स्टेशन में घुसी आतंकियों की वैन!, सशस्त्र जवानों ने घेरकर किया गिरफ्तार, जानें क्या है माजरा

photo- lokmat

Highlightsरणनीति बनाकर मारुति वैन की घेराबंदी की गई. जवानों ने बेहद सावधानी से आगे बढ़कर वैन से दोनों को बाहर निकाला. रेलवे स्टेशन परिसर में अब आतंकियों का खतरा नहीं होने की घोषणा की गई.

नागपुरः शनिवार की शाम करीब 4.35 बजे. अचानक एक मारुति वैन नागपुर रेलवे स्टेशन परिसर में घुसी. उसमें कथित आतंकादी होने की सूचना रेलवे पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी. ऐसे में रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, आतंकवादी विरोधी दस्ते, बम शोधक एवं नाशक दस्ते सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई.

फौरन ही रणनीति बनाकर मारुति वैन की घेराबंदी की गई. हथियारबंद जवानों ने बेहद सावधानी से आगे बढ़कर वैन से दोनों को बाहर निकाला. लगभग एक से सवा घंटे की इस मशक्कत के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में अब आतंकियों का खतरा नहीं होने की घोषणा की गई. इस बीच, हथियारबंद पुलिस का जमघट, मारुति वैन और उससे युवकों को गिरफ्तार किए जाने का यह पूरा वाक्या देखकर यात्री घबरा गए.

हालांकि, बाद में यह पूरा घटनाक्रम एक मॉक ड्रिल का हिस्सा होने का पता चलते ही सभी ने राहत की सांस ली. गौरतलब है कि नागपुर रेलवे स्टेशन आतंकियों की हिटलिस्ट में शामिल है. ऐसे में यहां की सुरक्षा व्यवस्था कैसी हो, इसे लेकर समय समय पर समीक्षा की जाती है. वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से निरंतर सुरक्षा बंदोबस्त की पड़ताल भी की जाती है.

इसी पार्श्वभूमि में आतंकवादी विरोधी दस्ते के अधीक्षक (मुंबई) ने रेलवे स्टेशन पर अचानक ऐसे हालात पैदा होने पर क्या करना है? कैसे करना है? इसकी प्रत्यक्ष गतिविधि से जानकारी देने के लिए मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया था.

तद्नुसार, शनिवार की शाम करीब 4.35 बजे आतंकवादी विरोधी दस्ता (एटीएस), रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम शोधक एवं नाशक दस्ता, सीआईबी, सीताबर्डी व सदर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और इसके बाद मॉक ड्रिल की शुरुआत हुई.

लेकिन इतनी बड़ी संख्या में हथियारबंद पुलिस और मारुति वैन से फिल्मी स्टाइल में कब्जे में लिए गए कथित आतंकियों के कारण सैंकड़ों यात्रियों के मन में शंका-कुशंका पैदा हो गई थी. शाम 5.55 बजे मॉक ड्रिल पूरी होने पर एसटीएस के अधिकारियों ने हकीकत सबके सामने रखी. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Web Title: Nagpur Railway Station Terrorist van entered Nagpur station Armed jawans surrounded arrested Mock drill happened railway passengers got scared

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे