खिड़की पर भूल गए चाबी, सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर से 25 तोले सोने के गहने और 10 हजार रुपए उड़ाए

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 11, 2021 03:06 PM2021-02-11T15:06:37+5:302021-02-11T15:07:47+5:30

नागपुर में हुड़केश्वर थाने के तहत महालक्ष्मी नगर में घटना घटी. 58 वर्षीय ज्ञानेश्वर पराते 31 जनवरी को डाक विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनकी पत्नी पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारी है.

nagpur crime case retired employee forgotten key window,25 jewels gold ornaments 10 thousand rupees blown  | खिड़की पर भूल गए चाबी, सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर से 25 तोले सोने के गहने और 10 हजार रुपए उड़ाए

आरोपी ने आसानी से लॉकर में रखे गहने तथा 10 हजार रुपए हासिल कर लिए.

Highlightsपराते महाल के डाक घर में कामकाज के सिलसिले में गए थे.पराते ने मुख्य द्वार पर ताला लगाने के बाद उसकी चाबी खिड़की के पास ही रख दी. बेडरूम की आलमारी में 25 तोले सोने के गहने तथा 10 हजार रुपए रखे थे.

नागपुरःमेन डोर के ताले की चाबी खिड़की में रखकर बाहर गए सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर से 11 लाख के गहने उड़ा लिए गए. यह वारदात हुड़केश्वर थाने के तहत महालक्ष्मी नगर में हुई.

महालक्ष्मी नगर निवासी 58 वर्षीय ज्ञानेश्वर पराते 31 जनवरी को डाक विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनकी पत्नी पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारी है. परिवार में बेटा है जबकि बेटी की शादी हो गई है. बेटा रविवार को घूमने गया है. मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे पराते महाल के डाक घर में कामकाज के सिलसिले में गए थे.

आलमारी में 25 तोले सोने के गहने तथा 10 हजार रुपए रखे थे

पराते ने मुख्य द्वार पर ताला लगाने के बाद उसकी चाबी खिड़की के पास ही रख दी. चाबी को साथ ले जाना भूलकर पराते घर से रवाना हो गए. उनके जाते ही चोरों ने खिड़की पर रखी चाबी से ताला खोलकर प्रवेश किया. बेडरूम की आलमारी में 25 तोले सोने के गहने तथा 10 हजार रुपए रखे थे.

लॉकर की चाबी भी आलमारी पर लगी हुई थी. इससे आरोपी ने आसानी से लॉकर में रखे गहने तथा 10 हजार रुपए हासिल कर लिए. चोरी के बाद आरोपी मुख्य दरवाजे को भीतर से बंद कर दिया. पूजा घर के दरवाजे से फरार हो गया. दोपहर 3.30 बजे पराते घर लौटे. उन्हें चाबी नजर नहीं आई.

मुख्य दरवाजा भी भीतर से बंद था

मुख्य दरवाजा भी भीतर से बंद था. पराते ने घर का मुआयना किया तो पूजाघर का दरवाजा खुला नजर आया. वहां से भीतर जाने के बाद उन्हें चोरी का पता चला. उनकी सूचना पर हुड़केश्वर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल के फिंगर प्रिंट और अन्य सुराग इकट्ठा किए. पराते के घर के सामने मैदान और मंदिर है. कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.

हालांकि उनमें आरोपी कैद नहीं हुए हैं. चाबी हाथ लग जाने से आरोपी को चोरी करना बेहद आसान हो गया था. पुलिस को आरोपी परिसर के जानकार होने का संदेह है. चाबी खिड़की पर रखने के सवाल पर पराते भूलवश ऐसा होने का बता रहे हैं. इस भूल की वजह से उन्हें 25 तोले सोने के गहने गंवाने पड़े हैं. इन गहनों की मौजूदा कीमत 11 लाख से अधिक है. हालांकि पुलिस ने खरीदी के अनुसार उनकी कीमत पौने सात लाख रुपए लगाई है. हुड़केश्वर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.

किराएदार ने चुराए ढाई लाखः जरीपटका में एक महिला के घर से पूर्व किराएदार ने ढाई लाख रुपए उड़ा लिए. रिपब्लिकन नगर निवासी पूजा सुधीर कुर्वे के घर भरत वासवानी किराए से रहता था. अब दूसरी जगह रहता है. 8 फरवरी की शाम पूजा घर में बर्तन धो रही थी. उसे भरत वासवानी घर से भागते हुए दिखाई दिया. पूजा को आलमारी खुली हुई दिखाई दी. उसमें रखे ढाई लाख रुपए गायब थे. जरीपटका पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.

Web Title: nagpur crime case retired employee forgotten key window,25 jewels gold ornaments 10 thousand rupees blown 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे