नागपुर: चलती ट्रेन से यात्रियों के चार्जिंग में लगे मोबाइल चुराकर छत्तीसगढ़ में बेचने वाला आरोपी अरेस्ट, ढाई लाख के मोबाइल जब्त, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

By आनंद शर्मा | Published: July 8, 2023 08:50 PM2023-07-08T20:50:52+5:302023-07-08T20:52:53+5:30

आरोपी साहिल प्रकाश गौर (22) मूलत: गोंदिया का रहवासी है. वर्तमान में वह तारपुरी परिजात कॉलोनी, दुर्ग (छत्तीसगढ़) में रहता है. उसे नशे की आदत है और अय्याश किस्म का शख्स है.

Nagpur Accused arrest steal mobiles used charging passengers from moving trains and selling them in Chhattisgarh mobiles worth 2-5 lakhs seized, police arrested | नागपुर: चलती ट्रेन से यात्रियों के चार्जिंग में लगे मोबाइल चुराकर छत्तीसगढ़ में बेचने वाला आरोपी अरेस्ट, ढाई लाख के मोबाइल जब्त, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

file photo

Highlightsचलती ट्रेन में यात्रियों द्वारा चार्जिंग पर लगाए गए मोबाइल को वह मौका पाकर चुराता है.6 जुलाई को भी शिवनाथ एक्सप्रेस से 1 लाख 31 हजार रुपए कीमत का एक आईफोन चुराया था.पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर उसकी थैली की तलाशी ली. इसमें से 10 महंगे मोबाइल बरामद हुए.

नागपुर:  नशे और मौजमस्ती के लिए चलती ट्रेन से यात्रियों के चार्जिंग में लगे मोबाइल चुराकर उन्हें छत्तीसगढ़ में बेचने वाले एक आरोपी को शासकीय रेलवे पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने शुक्रवार को धरदबोचा. उसके पास से अलग-अलग कंपनियों के 10 महंगे मोबाइल भी जब्त किए गए.

आरोपी साहिल प्रकाश गौर (22) मूलत: गोंदिया का रहवासी है. वर्तमान में वह तारपुरी परिजात कॉलोनी, दुर्ग (छत्तीसगढ़) में रहता है. उसे नशे की आदत है और अय्याश किस्म का शख्स है. नशे और मौजमस्ती के लिए वह ट्रेनों से यात्रियों के मोबाइल चुराता है. ट्रेन में यात्रियों द्वारा चार्जिंग पर लगाए गए मोबाइल को वह मौका पाकर चुराता है.

आरोपी ने 6 जुलाई को भी शिवनाथ एक्सप्रेस से 1 लाख 31 हजार रुपए कीमत का एक आईफोन चुराया था. इसी तरह उसने नागपुर, भंडारा और गोंदिया से भी कई दफा यात्रियों के मोबाइल पर हाथ साफ किया है. शासकीय रेलवे पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते को शुक्रवार को आरोपी साहिल संदिग्ध हालत में नजर आया.

पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर उसकी थैली की तलाशी ली. इसमें से 10 महंगे मोबाइल बरामद हुए. पुलिस द्वारा इस बारे में पूछताछ करने पर ढूलमूल जवाब देने लगा. लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने मोबाइल चुराने की बात कबूल की. पुलिस ने उसके पास से 2 लाख 60 हजार रुपए कीमत के मोबाइल जब्त किए.

प्राथमिक जांच में आरोपी साहिल चलती ट्रेन से मोबाइल चुराकर उन्हें जमा करता था. इसके बाद उन्हें दुर्ग और गोंदिया में ले जाकर बेचता था. शासकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक अक्षय शिंदे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक विकास कानपिल्लेवार, उपनिरीक्षक प्रवीण भिमटे और उनके सहयोगियों ने यह कार्रवाई की.

Web Title: Nagpur Accused arrest steal mobiles used charging passengers from moving trains and selling them in Chhattisgarh mobiles worth 2-5 lakhs seized, police arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे