मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में CBI की एक साल बाद कार्रवाई, एनजीओ 'निर्देश' के कार्यालय पर मारी छापेमारी

By एस पी सिन्हा | Published: July 9, 2019 05:24 PM2019-07-09T17:24:00+5:302019-07-09T17:24:00+5:30

मामले में सीबीआई मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों के खिलाफ 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या की भी जांच कर रही है. इस पूरे मामले में सरकार को सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार लगाई गई है. 

Muzaffarpur shelter home rape case CBI Raid to NGO office after one year | मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में CBI की एक साल बाद कार्रवाई, एनजीओ 'निर्देश' के कार्यालय पर मारी छापेमारी

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में CBI की एक साल बाद कार्रवाई, एनजीओ 'निर्देश' के कार्यालय पर मारी छापेमारी

Highlightsनिर्देश की संचालिका रंभा सिंह से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है. मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिकागृह कांड के सामने आने के लगभग एक साल बाद सीबीआई ये कार्रवाई की है.

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड मामले में सीबीआई आज फिर सक्रिय हुई. टीम ने जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया स्थित एनजीओ 'निर्देश' के कार्यालय पर छापामारी की. सीबीआई की टीम मुजफ्फरपुर स्थित एनजीओ के ऑफिस पहुंची यहां के कर्मियों और अधिकारियों से पूछताछ की है. मुजफ्फपुर बालिका गृह कांड की जांच के सिलसिले में 'निर्देश' नाम के एनजीओ पर भी केस दर्ज करवाया गया था. 

मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिकागृह कांड के सामने आने के लगभग एक साल बाद सीबीआई ये कार्रवाई की है. यहां बता दें कि निर्देश मोतिहारी में बालिका गृह का संचालन करता था और इसका प्रधान कार्यालय मुजफ्फरपुर सदर थाना के मझौली खेतल में स्थित है. यह संस्था समाज कल्याण विभाग के अधीन महिला और बच्चों पर काम करती है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के समय ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन अबतक ये मामला दबा हुआ था.

निर्देश की संचालिका रंभा सिंह से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है. यहां उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीडन मामले में बिहार सरकार को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. मामले में सीबीआई मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों के खिलाफ 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या की भी जांच कर रही है. इस पूरे मामले में सरकार को सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार लगाई गई है. 

गौरतलब है कि पिछले साल टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज यानी ’टीआईएसएस’ की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में इस संस्था पर भी नकारात्मक टिप्पणी की गयी थी. उसके बाद निर्देश पर मोतिहारी में केस दर्ज किया गया था. टीआईएसएस की रिपोर्ट पर ही मुजफ्परपुर के चर्चित बालिकागृह कांड का खुलासा हुआ था. इसमें समाज कल्याण विभाग के दो अधिकारी समेत किंगपिन ब्रजेश ठाकुर, सीडब्लूसी के अध्यक्ष समेत बीस लोग जेल में हैं. मोतिहारी बालिकागृह पर कार्रवाई मामले में भी गृह का एक पदाधिकारी जेल में है.

Web Title: Muzaffarpur shelter home rape case CBI Raid to NGO office after one year

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे